जबलपुर।
विश्व में भारतीय संस्कृति को स्थापित करने वाले एवं युवाओं के प्रेरणा स्त्रोत स्वामी विवेकानंद जी की जयंती पर हिन्दू सेवा परिषद् महानगर जबलपुर के द्वारा एक बेहद सराहनीय आयोजन किया जा रहा है। हिंदू सेवा परिषद से अतुल जेसवानी ने जानकारी देते हुए बताया कि स्वामी विवेकानंद जी की जयंती एवं राष्ट्रीय युवा दिवस की पूर्व संध्या पर बुधवार 11 जनवरी को जन जागृति व्याख्यानमाला का आयोजन तय किया गया है। इस व्याख्यानमाला में स्वामी विवेकानंद जी के सपनों का भारत ।भारतीय अर्थव्यवस्था पर नया आक्रमण एवं हलाल जिहाद जैसे विषयों पर चार है कि जानी है। जिसका आयोजन शाम 5:00 बजे से लेकर शाम 7:00 बजे तक होटल समदड़िया इन रसल चौक में किया गया है वही इस व्याख्यानमाला में हिंदू जनजागृति समिति के राष्ट्रीय प्रवक्ता श्री रमेश हनुमंत शिंदे जी मुख्य वक्ता के रूप में अपने उद्गार प्रस्तुत करेंगे। आयोजकों ने शहर के युवाओं से बड़ी संख्या में उपस्थित होकर व्याख्यानमाला का लाभ लेने की अपील की है।