जबलपुर।
त्योहारों की आड़ में हेलमेट से मिली राहत अब खत्म होने जा रही हैं दरअसल बुधवार से हेलमेट धारण करने की अनिवार्यता एवं मोटर व्हीकल एक्ट के सभी प्रावधानों का शत प्रतिशत पालन कराये जाने हेतु जबलपुर पुलिस द्वारा विशेष अभियान चलाया जावेगा। इसके साथ ही उल्लंघन करने वालों के विरुद्ध चलानी कार्यवाही भी की जाएगी
माननीय उच्च न्यायालय मकृप्र. एवं पुलिस मुख्यालय मध्य प्रदेश भोपाल द्वारा जारी निर्देश के परिपालन में दिनांक 11.01.2023 से हेलमेट धारण करने की अनिवार्यता एवं मोटर व्हीकल एक्ट के सभी प्रावधानों का शत प्रतिशत पालन कराये जाने हेतु जबलपुर पुलिस द्वारा विशेष अभियान चलाया जावेगा। पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री सिद्धार्थ बहुगुणा (भा.पु.से.) के मार्गदर्शन में दिनांक 11.01.2023 को दोपहर 01ः00 बजे यातायात जागरूकता अंतर्गत मालगोदाम चौक से हेलमेट जागरूकता रैली निकाली जावेगी, जो मालगोदाम चौक से पुल नंबर 01, इलाहाबाद बैंक चौक से डिलाईट टॉकीज, मरियम चौक, पेन्टीनाका, सदर बाजार, कटंगा क्रासिंग, बंदरिया तिराहा, छोटी लाईन फाटक, शास्त्री ब्रिज चौराहा, तीनपŸाी चौक होकर थाना यातायात मालवीय चौक पर समाप्त होगी।
उपरोक्त विशेष अभियान अंतर्गत मुख्य-मुख्य तिराहे/चौराहों पर यातायात रथ के माध्यम से यातायात नियमों का प्रचार-प्रसार किया जावेगा, स्कूल कॉलेज में जाकर छात्र-छात्राओं को यातायात नियमों की जानकारी दी जावेगी, साथ ही शिक्षण संस्थाओं में संचालित ऑटो/वेन/बस चालकों को माननीय सुप्रीम कोर्ट द्वारा जारी गाईडलाईन की जानकारी दी जावेगी, ऑटो/बस/ट्रक ड्राइवरों का मेडिकल परीक्षण/नेत्र परीक्षण कराया जावेगा, हाईवे पर ट्रैक्टर/ट्राली तथा डम्फर ट्रकों पर रेट्रो रिफ्लेक्टिव टेप लगाये जायेंगे, शासकीय/अशासकीय कार्यालयों में तथा आमजनों को सड़क सुरक्षा के संबंध में शपथ दिलायी जावेगी।
उपरोक्त विशेष अभियान अंतर्गत यातायात नियमों का पालन नहीं करने वाले जैसे- बिना हेलमेट एवं बिना सीटबेल्ट तथा शराब पीकर वाहन, रांग साईड वाहन चलाने वाले, ओव्हर लोडिंग करने वाले वाहन चालकों के विरूद्ध अधिक से अधिक कार्यवाही की जावेगी।
उपरोक्त विशेष अभियान अंतर्गत यातायात नियमों का पालन नहीं करने वाले जैसे- बिना हेलमेट एवं बिना सीटबेल्ट तथा शराब पीकर वाहन, रांग साईड वाहन चलाने वाले, ओव्हर लोडिंग करने वाले वाहन चालकों के विरूद्ध अधिक से अधिक कार्यवाही की जावेगी।