जबलपुर।
शहर में इनदिनों नाबालिग युवाओं का अपराध के प्रति रुझान काफी चिंताजनक होता जा रहा है। वेब सीरीज और सोशल मीडिया की चमक से प्रभावित होने के बाद युवा कच्ची उम्र में ही अपराध जगत की दहलीज पर दस्तक देने लगे है। शहर में चाकू चला देना अब आम बात हो चुकी है। सेकड़ों मामलों के बीच एक बेहद अजीबोगरीब मामला जबलपुर में सामने आया है।जहां एक बेख़ौफ़ नाबालिग ने हत्या के प्रयास के बाद कार्यवाही करने पहुंची पुलिस पढ़ी पिस्टल तान दी।दरअसल माढोताल थाना अंतर्गत पहले नाबालिग ने दीक्षित कालोनी निवासी युवक पर अपने दो साथियों के साथ चाकुओं से हमला किया. फिर जब पुलिस आरोपियों को तलाश करते हुये पकड़ने पहुंची तो पुलिस पर पिस्टल तान दी. पुलिस ने घेराबंदी कर आरोपी को हिरासत में ले लिया. इसके बाद पुलिस ने नाबालिग के दो और साथियों को भी गिरफ्तार कर लिया है.
माढ़ोताल पुलिस थाने से प्राप्त जानकारी के अनुसार दीक्षित कालोनी आईटीआई माढ़ोताल निवासी विकास चौरसिया मुन्ना होटल में कुकिंग का काम करता है. विकास बीती रात एक बजे के लगभग काम से फुरसत होकर कालोनी पहुंचा जहां पर वह अपने दोस्त अंकित पवार आकाश रैकवार के साथ बातचीत कर रहा था. इस दौरान १७ वर्षीय नाबालिग अपने साथी प्रमोद पिता बल्लू अहिरवार उम्र २२ वर्ष निवासी प्रिंस विराज होटल के सामने व कपिल पिता ब्रजलाल अहिरवार उम्र २३ वर्ष निवासी ग्राम बोरिया थाना कटंगी के साथ पहुंच गया. जिसे देख विकास व उसके दोस्त अपने घरों को जाने लगे. जिससे गुस्साए नाबालिग ने अपने साथियों के साथ मिलकर विकास पर चाकुओं से दनादन वार किए जिससे विकास के पेट जांघ व हाथ में गंभीर चोटें आई. विकास पर हमला होते देख अंकित पवार व आकाश रैकवार ने शोर मचाया तो आसपास के लोग एकत्र हो गए. जिसपर तीनों हमलावर धमकी देते हुए भाग निकले. क्षेत्रीय लोगों ने घायल विकास को उपचार के लिए संस्कारधानी अस्पताल पहुंचाया. जहां पर विकास की हालत को देखते हुए भरती कर लिया गया. खबर मिलते ही पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंच गए जिन्होने पूछताछ के बाद हमलावरों की तलाश शुरु कर दी. खबर मिली कि नाबालिग अंधमूक बायपास के पास खड़ा है. जिसपर पुलिस की एक टीम पहुंच गई पुलिस को देखते ही नाबालिग भाग निकला पुलिस ने पीछा करते हुए रोकना चाहा तो उसने पुलिस की ओर पिस्टल तानकर धमकी देना शुरु कर दिया. इसके बाद भी पुलिस की टीम ने घेराबंदी करते हुए नाबालिग को हिरासत में लेकर पिस्टल व जिंदा कारतूस बरामद कर लिया. इसके बाद नाबालिग की निशानदेही पर दोनों आरोपियों को भी हिरासत में ले लिया है. गौरतलब है कि पकड़े गए आरोपी १७ वर्षीय नाबालिग के खिलाफ पूर्व में भी माढ़ोताल थाना में ३ प्रकरण व प्रमोद अहिरवार के खिलाफ एक प्रकरण दर्ज है. आरोपियों को पकड़ने में माढ़ोताल टीआई रीना पांडे शर्मा एसआई नीलेश पोर्ते यदुवंश मिश्रा नेतराम चौधरी प्रधान आरक्षक प्रेमनारायण आरक्षक सुरजीत शशि प्रकाश संदीप सचिन सायबर सेल के प्रधान आरक्षक अमित पटेल व आरक्षक भगवान की सराहनीय भूमिका रही।