जबलपुर।
जबलपुर लॉ स्टूडेंट एसोसिशन द्वारा शहर में बढ़ती ठंड को देखते हुए रोड में अपना जीवनयापन करने वाले एवं जररूत मंद लोगो को कंबल वितरित किया गया । अध्यक्ष अंकुश चौधरी ने बताया एसोसिशन द्वारा ८ वाहनों में लगभग ४० लोगो की टीम बनाई गई और शहर के अलग अलग क्षेत्र में घूम घूम कर ऐसे लोगो को देखा गया जो बिना कंबल बिना गरम कपड़े के रोड किनारे अपना जीवनयापन कर रहे है जिन्हें कंबल दिया गया. अध्यक्ष अंकुश चौधरी दीपक वर्मा भीम अहिरवार चौधरी आकाश तिवारी बिलाल शान मोहित पियासी शुभांशु सिंह शैलेंद्र विश्वकर्मा रोहित कुक्रिल राहुल अग्रिया एड. सौरभ नेमा सौरभ सोनकर आनंद सिंह अमित विश्वकर्मा रोहित गुप्ता देव जाट एड.शिवम जाट प्रशांत कुशवाहा विवेक सिंह हिमांशु एवं अन्य सदस्य उपस्थित रहे ।