Vikas ki kalam,जबलपुर न्यूज़,Taza Khabaryen,Breaking,news,hindi news,daily news,Latest Jabalpur News

आज़ादी के अमृत महोत्सव कार्यक्रम को भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता ने किया संबोधित



जबलपुर।

यह आज़ादी का अमृत महोत्सव का समापन नही अपितु अमृतकाल की शुरुआत है और इस अमृतकाल में हमे यदि आगे बढ़ना है तो अपने अंदर गुलामी की मानसिकता को निकालते हुए सांस्कृतिक विरासत को बचाने का कार्य भी हमे करना होगा यह बात राष्ट्रीय चिंतक विचारक एवँ भाजपा  राष्ट्रीय प्रवक्ता  सुधांशु त्रिवेदी ने भाजपा द्वारा आज़ादी के अमृत महोत्सव के कार्यक्रम के दौरान आयोजित कार्यक्रम के अवसर पर ग्लोबल कॉलेज में कहीं

कार्यक्रम में प्रबुद्धजनों एवँ यूवाओ को संबोधित करते हुए श्री त्रिवेदी ने कहा एक सक्षम समर्थ शक्तिशाली और समृद्ध भारत का सपना जो हमने देखा है उसे पूरा होते हम देख रहे है और इसका प्रमाण है कि पूरी दुनिया मे तेजी के साथ हमारा देश विकसित राष्ट्र बनने की ओर अग्रसर हो रहा है।

जबालि ऋषि की तपोभूमिवीरांगना की शौर्य भूमि..

उन्होंने कहा यह जाबालि ऋषि की तपोभूमि और वीरांगना रानी दुर्गावती की शौर्य भूमि है और यहाँ प्रबुद्धजन और युवा पीढ़ी के लोग बैठे है आप स्वयं अनुभव कर रहे होंगे कि आज हमारा देश दुनिया में किस तेजी के साथ आगे बढ़ रहा है दुनिया जब आर्थिक मंदी और महंगाई से डरी जा रही है तब भारतीय अर्थव्यवस्था का सही दिशा में चलना और आगे बढ़ना हमारे नेतृत्व के निर्णयों को बताता है और उन्हीं निर्णयों से आज हम दुनिया की सबसे तेजी से बढ़ती अर्थव्यवस्था बन गए है।

उन्होंने कहा हमारे इतिहास के साथ छेड़छाड़ हुई और आज़ादी के बाद भी हमे गुलामी की मानसिकता से बाहर नही आने दिया जिस भारत ने पूरी दुनिया को दिशा दी उसकी ताकत उसके सामर्थ्य को हमेशा छोटा बताने का प्रयास किया गया किन्तु २०१४ के बाद समय का चक्र बदला है और हम पुनः उस परम वैभव के शिखर पर होंगे जिसकी हमने कल्पना की है और देश का नेतृत्व एक सक्षम और सशक्त हाथों में आने के बाद यह सब सम्भव हो पा रहा है।

प्राधनमंत्री के नेतृत्व में कर रहे कार्य..

श्री त्रिवेदी ने कहा पं दीनदयाल  ने जिस अंत्योदय का विचार दिया था उस पर हमारा नेतृत्व प्रधानमंत्री के नेतृत्व ने कार्य कर रहा है उन्होंने कहां यह आज का भारत है जिसकी ताकत दुनिया देख रही है। २०१४ के पहले की सरकार जब यूएन में जाकर कहती थी कि पाकिस्तान हमे परेशान कर रहा है और आज पाकिस्तान यूएन में जाकर गिड़गिड़ाता है कि भारत हमे आंख दिखा रहा है और जिस कश्मीर के मुद्दे पर हमारे खिलाफ पूरी दुनिया के देश थे वही आज पाकिस्तान के साथ केवल चीन खड़ा और आज पूरी दुनिया हमारे साथ है यह सब सम्भव हो रहा है यह हमारे नेतृत्व की ताकत है।

सांस्कृतिक विरासत को बचाने के लिए...

श्री त्रिवेदी ने कहा जब हम गुलामी की मानसिकता से निकल रहे है दूसरी ओर हम अपनी सांस्कृतिक विरासत को बचाने का कार्य भी तेजी से कर रहे है और उसका परिणाम है कि पूरे देश की आस्था और श्रद्धा का केंद्र श्री राम जी के मंदिर का निर्माण अगले वर्ष पूरा हो जाएगा साथ ही काशी में बाबा विश्वनाथ का कॉरिडोर हो उज्जैन में महाकाल लोक हो या बाबा केदारनाथ के साथ ही चारोधाम की यात्रा के मार्ग को सुगम बनाए जाने का कार्य हो यह सब अपनी विरासत को बचाने का ही कार्य हो रहा है।

कार्यक्रम को लोकसभा के मुख्य सचेतक साँसद  राकेश सिंह वरिष्ठ विधायक  अजय विश्नोई ने भी संबोधित किया।

कार्यक्रम में भाजपा प्रदेश मंत्री  आशीष दुबे प्रदेश कोषाध्यक्ष  अखिलेश जैन प्रदेश मंत्री एवँ विधायक श्रीमती नंदनी मरावी विधायक  सुशील तिवारी इंदु ग्रामीण जिलाध्यक्ष  रानू तिवारी जिप अध्यक्ष  संतोष बरकड़े पूर्व जिलाध्यक्ष  शिव पटेल नगर निगम अध्यक्ष रिंकुज विज नेता प्रतिपक्ष कमलेश अग्रवाल आचार्य जोगेंद्र सिंह सौरभ बरेड़िया मंचासीन थे।


Post a Comment

If you want to give any suggestion related to this blog, then you must send your suggestion.

Previous Post Next Post