नए साल के जश्न में 15 टन हैदराबादी बिरयानी भी कम पड़ गई
हैदराबाद।
देश में नए साल 2023 का जश्न जोरदार तरीके से मनाया गया। शनिवार शाम को देशभर में 3.50 लाख बिरयानी और ढाई लाख से ज्यादा पिज्जा के ऑर्डर डिलीवर किए गए। ऑनलाइन फूड डिलीवर करने वाली कंपनी स्विगी ने कहा कि ट्विटर पर किए गए एक सर्वेक्षण के अनुसार हैदराबादी बिरयानी के लिए 75.4 प्रतिशत ऑर्डर आए। उसके बाद लखनवी बिरयानी के 14.2 प्रतिशत और कोलकाता बिरयानी के 10.4 प्रतिशत ऑर्डर आए। सूत्रों के मुताबिक इस दिन 3.50 लाख ऑर्डर के साथ सबसे ज्यादा बिरयानी पहुंचाई गई। हैदराबाद के प्रमुख रेस्तरां बावर्ची ने नए साल की पूर्व-संध्या पर प्रति मिनट औसतन दो बिरयानी की आपूर्ति की। इस भारी मांग को पूरा करने के लिए इस रेस्तरां ने 15 टन बिरयानी बनाई थी। स्विगी ने अपने एक ट्वीट में कहा कि डॉमिनोज इंडिया को 61287 पिज्जा ऑर्डर मिले हैं। कंपनी सूत्रों ने बताया कि कुल 2.5 लाख से अधिक पिज्जा ग्राहकों तक पहुंचाए गए। शनिवार शाम 7 बजे तक स्विगी इंस्टामार्ट पर चिप्स के 1.76 लाख पैकेट ऑर्डर किए जा चुके थे।