बिजली विभाग से पीड़ित अब आ रहे सामने
कांग्रेस ने कहा बड़े अफसरों पर भी कसेगा शिकंजा
जबलपुर। गत दिवस एक किसान से ०५ एचपी कनेक्शन देने के एवज में रिश्वत की मांग करते जेई को लोकायुक्त टीम ने रंगेहाथ दबोचा था. जिस कार्यवाही की चर्चा जहां पूरे जबलपुर रही तो वहीं अब बिजली विभाग और कर्मचारियों की मनमानी से पीड़ित लोग सामने आ रहे हैं. कोई बिना मीटर रीडिंग के भेजे गये लाखों के बिल से परेशान है जिसे ठीक करने के बजाय विभाग घर में अंधेरा करने की धमकी देता है. तो किसी ने बिल जमा कर दिया लेकिन फिर भी उसका खाता बकाया शो हो रहा है. ऐसे ही पीड़ितों और प्रभावितों को साथ लेकर कांग्रेस नेता सौरभ नाटी शर्मा ने बुधवार को पत्रकार वर्ता का आयोजन किया. जहां बिजली विभाग की कारगुजारियों से पीड़ित लोगों ने अपनी समस्याएं रखीं. वहीं गत दिवस जेई पर हुई कार्यवाही के लिये लोकायुक्त एसपी संजय साहू और उनकी टीम को धन्यवाद ज्ञापित किया गया. पत्रकार वार्ता के दौरान पूर्व नगर अध्यक्ष दिनेश यादव भी उपस्थित रहे.
मध्य प्रदेश कांग्रेस बिजली समस्या निवारण प्रकोष्ठ के सौरभ नाटी शर्मा ने कहा जिस जेई पर कार्यवाही हुई उसके खिलाफ पूर्व में भी प्रकोष्ठ ने शिकायत की थी. कार्यवाही के बाद जेई से पिड़ित कई और उपभोक्ता सामने आ रहे हैं. जिनकी शिकायत सुनी जानी चाहिये. वहीं जेई पर निलंबन की कार्यवाही की जानी चाहिये. श्री शर्मा ने बताया मध्य प्रदेश बिजली समस्या निवारण प्रकोष्ठ का गठन बिजली विभाग में व्याप्त भ्रष्टाचार रोकने एवं आम बिजली उपभोक्ताओं की समस्याओं के निदान के लिये किया गया है. उन्होंने बताया जेई के खिलाफ हुई कार्यवाही सिर्फ शुरुआत है आने वाले दिनों में विभाग के कई अधिकारियों और कर्मचारियों पर शिकंजा कसने का प्रयास किया जाएगा. शर्मा ने कहा आम बिजली उपभोक्ताओं की समस्याओं के समाधान के लिये कांग्रेस पार्टी के द्वारा हेल्पलाईन नम्बर जारी किया गया है. उपभोक्ता ९५८९१३४४८ ९५८९१३१११९ पर सम्पर्क कर अपनी समस्याएं बता सकते हैं.