Vikas ki kalam,जबलपुर न्यूज़,Taza Khabaryen,Breaking,news,hindi news,daily news,Latest Jabalpur News

अवैध ई-टिकट बनाने वाले दलालों पर आरपीएफ ने की कार्रवाई ३४० रेलवे ई-टिकटें जब्त, २ दलाल गिरफ्तार

 अवैध ई-टिकट बनाने वाले दलालों पर आरपीएफ ने की कार्रवाई 
३४० रेलवे ई-टिकटें जब्त, २ दलाल गिरफ्तार 



जबलपुर। रेल सुरक्षा बल द्वारा आईटी सेल जबलपुर पोस्ट द्वारा गठित टीम ने शीतलामाई घमापुर में अवैध ई-रेल टिकट बनाने वालें दलाल को पकड़ा, जिसके पास से ३४० रेलवे की ई-रेल टिकटें बरामद की गई है जिसकी कीमत २ लाख ९१ हजार है साथ ही एक लैपटॉप भी बरामद किया गया है। रेल सुरक्षा बल को सुराग मिला था कि   मां ट्रैवल्स के संचालक अजय कुमार आनंदानी घमापुर में ०४ पर्सनल यूजर आईडी का प्रयोग कर रेलवे के ई-टिकटें बना रहा है। अब तक कुल ३२० यात्री टिकट जारी हो चुकी है। इस आधार पर रेल सुरक्षा बल के  एएसआई ने अरविंद सिंह ने स्टॉफ के साथ छापा मारकर अजय आनंदानी को पकड़ा। 

         इसी प्रकार आईटीसेल जबलपुर से प्राप्त डेटा के आधार पर उपनिरीक्षक, सहायक उप निरीक्षक साहित टीम द्वारा कटनी स्थित सुपर कलेक्शन एंड एम.पी.ऑनलाईन सेंटर में संचालक इमरान नियाजी, निवासी-मस्जिद के पास राम निवास सिंह वार्ड मुडवारा कटनी द्वारा बनायी गई अपनी यूजर आईडी का उपयोग कर ई-रेल टिकट बनाकर ग्राहकों को टिकट मूल्य से रुपए ५० एवं १००/- तक अतिरिक्त कमीशन बेच रहा था। उसके पास से बनायी गई कुल १९ ई-रेल टिकट, जिसमे यात्रा की जा चुकी है, कुल कीमत रूपये ४९ हजार ४८६/- एवं एक नग सीपीयू को जब्त किया गया। दोनों आरोपित व्यक्तियों के विरुद्ध धारा १४३ रेल अधिनियम के तहत कार्यवाही की गई।

Post a Comment

If you want to give any suggestion related to this blog, then you must send your suggestion.

Previous Post Next Post