महापौर ने लिया ईदमिलादुन्नवी पर्व की तैयारियों का जायजा
अंजुमन इस्लामिया स्कूल में सभी तैयारियों को पूर्ण करने निगम अधिकारियों को निर्देश
जबलपुर । ईद मिलादुन्नवी हजरत मोहम्मद साहब के जन्म दिवस पर ईद मिलादुन्नवी ०९ अक्टूबर २०२२ इतवार को मनाई जायेगी। इस संबंध महापौर जगत बहादुर सिंह अन्नू, ने शनिवार को क्षेत्रीय पार्षद एवं एम.आई.सी. सदस्य श्रीमती शुगुफ्ता उस्मानी गुड्डू नबी,शेखर सोनी, जित्तू ठाकुर, पार्षद अयोध्या तिवारी और नगर निगम अधिकारियों के साथ अंजूमन इस्लामिया स्कूल परिसर पहुंचे और वहां का निरीक्षण कर त्यौहार के पूर्व आज ही सभी आवश्यक व्यवस्थाओं को दुरूस्त कराने निर्देश दिये। निरीक्षण के अवसर पर पार्षद एवं एम.आई.सी. सदस्य श्रीमती शुगुफ्ता उस्मानी गुड्डू नवी ने बताया कि जश्ने ईद मिलादुन्नवी का जुलूस मुफ्ती-ए-आजम म.प्र. हज़रत हामीद अहमद सिद्धिकी साहब एवं उलमाए दीन की सरपराती में दोपहर २ः०० बजे नया मोहल्ला तिलक वार्ड से प्रारम्भ होता है जिसमें लाखो अकिदतमंद मुसलमानो का जुलूस ए मोहम्मदी शहर के विभिन्न मार्ग से होकर अंजुमन इस्लामिया ट्रस्ट मढ़ाताल शाम ६ः०० बजे पहुँचेगा। शाम कि नमाजे मगरिब मुफ्ती ए आजम म.प्र. की इमामत में अदा की जायेगी इसके बाद मुसलमानों की मौजूदगी में मुफ्ती ए आजम म.प्र. सा. तकरीर करेगें और मुल्क एवं शहर की तरक्की रकुशहाली और आपसी भाईचारे की दुआ करेगें। इस मौके पर पदाधिकारियों में आरिफ बेग, तारिक रजा, शाहिद मुबीन, पप्पू वसीम खान बंटी, अशरफ सिराजी, लकी ठाकुर, पवन शर्मा, कमलेश पाठक साथ-साथ निगम के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।