हिन्दी पखवाड़ा समारोह का समापन
हिन्दी भाषा राष्ट्र की अस्मिता : डॉ. तिवारी
जबलपुर। खरपतवार अनुुसंधान निदेशालय में हिन्दी पखवाड़ा १४ से २९ सितम्बर तक आयोजित किया गया। हिन्दी पखवाड़ा के समापन एवं पुरस्कार वितरण समारोह में मुख्य अतिथि डॉ. एस.पी. तिवारी, कुलपति, नानाजी देशमुख पशु विज्ञान वि.वि. जबलपुर रहे। हिन्दी पखवाड़े के दौरान निदेशालय में सात प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया जिनमें आलेखन एवं टिप्पण, तात्कालिक निबंध लेखन, हिन्दी शुद्धलेखन, कम्प्यूटर में यूनिकोड पर टाइपिंग, आषुभाषण (तात्कालिक भाषण), क्विज कांटेस्ट एवं वाद-विवाद प्रतियोगिताएं थी। कार्यक्रम का उद्घाटन निदेशालय के निदेशक डॉ.जे.एस.मिश्र, मुख्य अतिथि डॉ. एस.पी. तिवारी एवं बसंत मिश्रा ने मॉ सरस्वती को माल्यार्पण कर किया।
मुख्य अतिथि डॉ. एस.पी. तिवारी ने कहा कि संसार का कोई भी देश अपनी भाषा की अवहेलना करके प्रगति नही कर सकता। भाषा में अद्भुत शक्ति होती है यह हमें एक दूसरे से जोड़ती है भाषा केवल भाषा नही होती वह समाज संस्कृति इतिहास राष्ट्र की अस्मिता और उसके भावी लक्ष्यों की अभिव्यक्ति का माध्यम भी होती है।
कार्यक्रम का संचालन बसंत मिश्रा एवं आभार डॉ. वी.के. चौधरी ने किया, कार्यक्रम को सफल बनाने में कार्यान्वयन समिति एवं विभिन्न समितियों के सदस्यों का विशेष योगदान रहा।