Vikas ki kalam

मिशनरी जमीन हड़पने के मास्टर माइंड पर कार्रवाई ईओडब्ल्यू ने दमोह निवासी लाल बंधुओं पर मामला दर्ज



मिशनरी जमीन हड़पने के मास्टर माइंड पर कार्रवाई
ईओडब्ल्यू ने दमोह निवासी लाल बंधुओं पर मामला दर्ज

 
जबलपुर। 
मिशनरी जमीन के खुर्दबुर्द करने के मामले में मास्टर माइंड कहे जा रहे दमोह निवासी अजय लाल एवं राजकमल डेविड लाल पर ईओडब्लयू ने ४२०,१२० बी के तहत प्रकरण दर्ज करते हुए मामले की विस्तृत जांच शुरू कर दी है। बिशप पीसी सिंह मामले की चल रही जांच के बाद ईओडब्ल्यू ने दस्तावेजों से मिली जानकारी के आधार पर अपराध दर्ज किया है। गौरतलब है की द बोर्ड ऑफ एजूकेशन चर्च ऑफ नार्थ इंडिया डायोसिस जबलपुर के बिशप प्रेम चंद सिंह, बीएस सोलंकी तत्कालीन असिस्टेंट रजिस्ट्रार फम्र्स एंड संस्था के विरुद्ध धारा ४०६, ४२०, ६६८, ४७, १२० बी का प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया था। चैयरमेन पीसी सिंह पर कूटरचित दस्तावेजों के आधार पर मूल सोसायटी का नाम परिवर्तन कर उसका चेयरमैन बनकर पद का दुरूपयोेग करते हुए सोयासटी की विभिन्न शैक्षणिक संस्थाओं में प्राप्त होने वाली छात्रों की फीस की राशि का उपयोग धार्मिक संस्थाओं को चलाने एवं स्वयं के उपयोग में लेकर गबन करने का आरोप है।

करोड़ों का हेर पेâर......

वर्ष २००४-०५ से वर्ष २०११-१२ तक शैक्षणिक संस्था की करीब २ करोड़ ७० लाख रुपए की राशि धार्मिक संस्थाओं को ट्रांसफर करने के प्रथम दृष्टया प्रमाण ईओडब्लयू को मिले थे। मामले की शुरु आती जांच के बाद ईओडब्लयू की टीम ने बिशप पीसी सिंह के नेपियर टाउन स्थित घर और ऑफिस में छापामार कार्रवाई की थी। बिशप पीसी सिंह पर आरोप है कि उन्होने गबन की राशि से कई अचल संपत्तियां भी क्रय की हैं।

भोपाल पहुंची जानकारी.......

बिशप पीसी के कार्यालय-निवास और अब तक हुई जांच में मिली चल-अचल संपत्ति सहित जांच में मिले तथ्यों की पूरी जानकारी एवं दस्तावेज लेकर ईओडब्लयू जबलपुर ईकाई की टीम कल शाम भोपाल ईडी कार्यालय पहुंची है। पीसी सिंह पास से मिली संपूर्ण संपत्ति एवं बैंक खातों की डीटेल के आधार पर ईडी ने जांच कार्रवाई शुरू कर दी है।

एक टिप्पणी भेजें

If you want to give any suggestion related to this blog, then you must send your suggestion.

और नया पुराने