Vikas ki kalam

प्राइवेट हज टूर द्वारा किया गया टैक्स घोटाला

  प्राइवेट हज टूर द्वारा किया गया टैक्स घोटाला 



जबलपुर.

 प्रायवेट हज व टूर के माध्यम से तीर्थ यात्रियों को गुमराह कर उन से अनाब-सनाब पैसा वसूलने तथा इनकम टैक्स की चोरी कर टेक्स घोटाला करने के आरोप वाला एक ज्ञापन यूथ पेâडरेशन जबलपुर के द्वारा भाजपा नेता जमा खान के नेतृत्व में आयकर आयुक्त को सौंपा गया। ज्ञापन में कहा गया कि शहर में प्रायवेट हज टूर का लाइसेंस अलमदीना हज टूर,कादरी हज सर्विस,अलमीजान हज टूर तथा अन्य के द्वारा तीर्थ यात्रियों से बैंक खातों में कम राशि जमाकरा कर बाकी नकद ४लाख रूपए की राशि ली जाती है ताकि उन्हें आयकर न भरना पड़े। जिस पर आयकर विभाग से उचित जांच व कार्रवाई करने की मांग की गई। ज्ञापन सौंपते समय यूथ पेâडरेशन जबलपुर के समीर खान,डॉ निसार अंसारी,आरिफ खान,सिंकदर खान,पैâजान कुरैशी,मुजफर कुरैशी,जुबेर राईन,हसीब खान,हासिम खान,हाफिज आबिद,शुभम मिश्रा,दीपक त्रिपाठी,सागर मार्वे,अमित दुबे,जीशान अली,मज्जू अंसारी,समीर अंसारी,अमन मंसूरी,जम्मू खान आदि की उपस्थिति उल्लेखनीय रही। 

एक टिप्पणी भेजें

If you want to give any suggestion related to this blog, then you must send your suggestion.

और नया पुराने