दलितों पर हो रहे अत्याचार पर मौन भाजपा सरकार
दमोह में दलित की हत्या पर मामला गरमाया,बसपा ने किया ओमती चौक पर विरोध प्रदर्शन
जबलपुर ।दमोह जिले में दलित परिवार पर अंधाधुंध फायरिंग कर उसके बाद पत्थर पटककर तीन लोगों की हत्या के मामले को लेकर बहुजन समाज पार्टी जबलपुर द्वारा गुरूवार को ओमती चौक पर बडी संख्या में उपस्थित होकर विरोध प्रदर्शन किया गया साथ ही राष्ट्रपति एवं प्रदेश के राज्यपाल को जिला कलेक्टर के माध्यम से ज्ञापन सौंपा गया, बसपा कार्यकर्ताओं ने घटना की निंदा करते हुये रोष प्रकट कर सरकार के विरोध में नारे लगाते हुये कहा की भाजपा की प्रदेश सरकार गरीबों दलित आदिवासियों पर होने वाले अन्याय अत्याचार के मामलों में मौन है, उनके मंत्री ८ लाख का मुआवजा देकर इन दलितों की हत्या का मखौल उडा रहे हैं, इसके पूर्व भी भिंड जिले में एक बच्ची की निर्मम हत्या एवं सिवनी जिले में दो आदिवासियों की हत्या के साथ ही बडी -बडी घटनायें इस गरीब दलित समाज पर हो रही हैं लेकिन शिवराज का बुलडोजर बंद पडा है यह केवल गरीबों के आशियाने उजाडने के लिए चालू होता है, बसपा ने विरोध प्रदर्शन कर मांग की है कि दमोह जिले में हुई घटना पर तत्काल निणNय लेकर दोशियों को फांसी दी जाये और उसके पहले सभी आरोपियों की गिरफ्तारी कर पीडित परिवार को १ करोड मुआवजा, शहर के बीचों बीच एक मकान सहित परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी दी जाये, बगैर किसी राजनैतिक भेदभाव के दलित आदिवासी समाज पर होने वाले अन्याय अत्याचार के मामलों में पुलिस कार्य प्रणाली में सुधार किया जाये, आयोजित विरोध प्रदर्शन में बसपा के प्रदेश प्रभारी बालकिशन चौधरी,जिला प्रभारी राकेश चौधरी,मानकलाल गोटिया, जिला अध्यक्ष एड लखन अहिरवार,एड दिनेश कुशवाहा, डॉ सतपाल सिंह, जानकी प्रसाद, रामराज राम,राजमणी साकेत, आनंद जैसवाल, लछमन समुंदरे,शिव प्रकाश चौधरी, महेंद चडडा, एड राकेश, बलराम चौधरी, प्रेम लाल अहिरवार, डबल चौधरी,विजय भौरेल, गुडडा यादव, मुन्ना चौधरी, विनोद चौधरी, मनीष चौधरी, राजा अहिरवार, सुखराम चौधरी, बाबूलाल सहित बडी संख्या में बसपा कार्यकर्ताओं की उपस्थिति रही.
अजाक्स संघ ने भी सौंपा ज्ञापन................
दमोह के पीड़ित परिवार पर हुए गोलीकांड के आरोपियों को सजा दिलवाने के लिए मप्र अनुसूचित जाति-जनजाति एवं कर्मचारी संघ ने भी गुरूवार को प्रदर्शन कर संभागायुक्त को राष्ट्रपति एवं राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन सौपते समय योगेश चौधरी जिलाध्यक्ष,राकेश समुन्द्रे,शेखलाल आर्मो,रमेश पहलवान सहित अन्य उपस्थित रहे।