Jabalpur News-पानी वाले नारियल के नाम पर लाखों की ठगी,जीएन फ्रूट कंपनी के खिलाफ धोखाधड़ी का प्रकरण दर्ज
जबलपुर
थाना विजयनगर में मोहम्मद शकील उर्फ शानू उम्र 30 वर्ष निवासी चांदनी चौक हनुमानताल हाल निवासी कृषि उपज मंडी दुकान विजयनगर ने लिखित शिकायत की कि वह बबलू एण्ड कंपनी दुकान क्रमांक-44 कृषि उपज मण्डी का संचालक है, अपनी दुकान से थोक फलो के क्रय एवं विक्रय का कार्य करता है, माह मई वर्ष 2021 मे उसने के. जी. एन फ्रूट कम्पनी दावनागिरी (कर्नाटक) के संचालक मोहम्मद मुबारक ए. से मोबाइल फोन के माध्यम से सपर्क किया। जिसने बताया कि मेरी के. जी. एन फ्रूट कम्पनी जिला दावनगिरी कर्नाटक से राष्ट्रीय स्तर पर थोक रूप मे फलो का क्रय विक्रय भारत के अन्य राज्यो मे करने का कार्य करती हैं।
उधारी के पैसे मांगने गए युवक पर ताबड़तोड़ चाकुओं से हमला कर की गई उसकी हत्या
यदि आप साथ फलो का क्रय विक्रय करने हेतु इच्छुक है तो मेरी फर्म आपको थोक मूल्य में फलो का क्रय विक्रय करने के लिये तैयार है। उसके द्वारा के. जी. एन. फ्रूट कपनी के संचालक मोहम्मद मुबारक ए. के मोबाइल नंबर पर सपंर्क कर 22 रूपये प्रति नग के हिसाब से एक ट्रक पानी वाला नारियल भेजने का आर्डर दिया। के. जी. एन फ्रूट कपंनी के संचालक मोहम्मद मुबारक ए. के द्वारा उससे कहा गया कि आई.सी. आई.सी.आई बैंक के खाता पर पैसों का भुगतान कर दिया जाये। उसके द्वारा मोहम्मद मुबारक ए. को दिनांक 16/05/2021 को 10 हजार रूपये, दिनांक 17/05/2021 को 50 हजार रूपये एव 40 हजार रूपये फोन पे के माध्यम से प्रदान किये तथा 2 लाख 20 हजार रूपये की राशि केश डिपोजिट मशीन के माध्यम से कुल राशि 3 लाख 20 हजार रूपये प्रदान की गई है।
के. जी. एन. कम्पनी के संचालक मोहम्मद मुबारक ए से दिनांक 20/05/2021 को सपर्क करके माल तत्काल भेजने के लिये अनुरोध किया गया तब के. जी. एन कपंनी के संचालक मोहम्मद मुबारक ए. के द्वारा उसे फोन करके जानकारी दी गई कि उनका माल जय हिन्द ट्रांसपोर्ट वारंगल तेलगांना के माध्यम से ट्रक मे भेज दिया गया है और सामान लाने वाले ट्रक ड्राईवर के मोबाईल नम्बर से भी सपर्क कराया गया है और कहा गया कि आपका माल दो दिन के अंदर आपकी फर्म बब्लू एण्ड कंपनी शाप नबर 44 कृषि उपज मंडी मे पहुँच जायेगा किन्तु मुझे आज दिनांक तक माल प्राप्त नही हुआ है उसके द्वारा के. जी. एन कपनी के संचालक मोहम्मद मुबारक ए के मोबाइल नंबर पर सपर्क करने पर किसी प्रकार का संतोषजनक जबाव नही दिया जा रहा है और न ही मोबाइल पर कॉल करने पर तथा जय हिन्द ट्रांसपोर्ट वारंगल तेलगांना के संपर्क करने पर उनके द्वारा भी किसी भी प्रकार का जबाव नही दिया जा रहा है। मोहम्मद मुबारक ए. के द्वारा उसके साथ धोखाधडी एवं छल कपट कर कुल 3 लाख 20 हजार रूपये की राशि हडप ली गई है।
जबलपुर पहुंचे शिवराज सिंह आमसभा को किया संबोधित
शिकायत जांच पर आरोपी के. जी.एन फ्रूट कपंनी दावनागरी कर्नाटक के संचालक मोहम्मद मुबारक ए. के द्वारा पानी वाले नारियल भिजवाने के नाम पर कुल 3 लाख 20 हजार रूपये लेकर धोखाधडी करना पाया जाने से आरोपी मोहम्मद मुबारक ए. के विरूद्ध धारा 420 भा.द.वि का अपराध पंजीबद्ध कर प्रकरण विवेचना में लिया गया।