Vikas ki kalam,जबलपुर न्यूज़,Taza Khabaryen,Breaking,news,hindi news,daily news,Latest Jabalpur News

आशा-उषा कार्यकर्ताओं ने विक्टोरिया अस्पताल में किया प्रदर्शन, प्रोत्साहन राशि न मिलने पर आंदोलन

 आशा-उषा कार्यकर्ताओं ने विक्टोरिया अस्पताल में किया प्रदर्शन, प्रोत्साहन राशि न मिलने पर आंदोलन

Asha Usha workers demonstrated in District Hospital Victoria

सैकड़ों की संख्या में जबलपुर के जिला अस्पताल पहुंची आशा उषा कार्यकर्ताओं ने अपने तीखे तेवर दिखाते हुए जमकर प्रदर्शन किया। दरअसल अपने ही पैसों को लेकर अधिकारियों के चक्कर काटने को मजबूर आशा उषा कार्यकर्ताओं ने इस बार जिम्मेदारों के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है आपको बता दें कि जबलपुर के ग्रामीण क्षेत्रों में आशा ऊषा कार्यकर्ताओं द्वारा पूरी ईमानदारी से अपना कार्य तो किया जाता है पर आशा और उषा कार्यकर्ता अपनी समस्याओं को लेकर अधिकारियों के चक्कर काटने के लिए मजबूर है आशा और उषा कार्यकर्ताओं को ट्रेनिंग के बाद मिलने वाली प्रोत्साहन राशि अभी तक नहीं मिल पाई है जबकि ट्रेनिंग बहुत समय पहले हो चुकी है उसके बाद भी वह अपनी प्रोत्साहन राशि को लेकर यहां-वहां भटकने के लिए मजबूर हैं और अधिकारियों के चक्कर लगा रही हैं।
वहीं आशा ऊषा कार्यकर्ताओं का कहना है कि शासन के अधिकारियों की मनमानी के चलते उन्हें उनके कार्य का पैसा भी सही समय पर नहीं मिलता अगर मिलता भी है तो उसे काटकर उन्हें दिया जाता है जो कि सरासर गलत है 2000 रुपए जो कि उन्हें शासन द्वारा दिए जाते हैं उसे अधिकारियों के द्वारा काट लिया जाता है इस राशि का भुगतान भी नहीं किया जाता है जिससे वह परेशान हो चले हैं वहीं शासन द्वारा कहा गया था कि आशा और उषा कार्यकर्ताओं का स्वास्थ्य परीक्षण किया जाएगा जबकि जबलपुर की आशा और उषा कार्यकर्ताओं का अभी तक स्वास्थ्य परीक्षण नहीं कराया गया जिसके चलते वह परेशानियों का सामना कर रहे हैं अपनी मांगों को लेकर वह आज सीएमएचओ कार्यालय विक्टोरिया हॉस्पिटल पहुंचे थे और सीएमएचओ से अपनी समस्याओं का निराकरण करने की मांग उनके द्वारा की गई है।

Read More




Post a Comment

If you want to give any suggestion related to this blog, then you must send your suggestion.

Previous Post Next Post