रुस ने दनादन बरसाई काला सागर बंदरगाह पर मिसाइल,हमले में यूक्रेन के 18 लोग मृत
कीव।
रूस-यूक्रेन Ukraine में जार युद्ध थम नहीं रहा है। रूसी सेना लगातार हमले करने पर लगी है। इसके तहत रूस Russia ने ओडेसा के यूक्रेन के काला सागर बंदरगाह Black Sea port of Odesa के पास मिसाइलों Missiles की बारिश कर दी। एक अपार्टमेंट Apartment की इमारत Building और एक रिसार्ट को हमले में रूसी सेना ने बर्बाद कर दिया।
इस हमले में यूक्रेन के 18 लोगों की मौत हो गई। यूक्रेन की आपातकालीन सेवाओं द्वारा जारी तस्वीरों में दिखाया गया है कि यूक्रेन Ukraine के दमकलकर्मी इमारत के मलबे के नीचे दबे लोगों की तलाश कर रही है। 24 फरवरी से रूस Russia द्वारा यूक्रेन Ukraine पर किए गए आक्रमण Attack के बाद से हजारों नागरिक मारे गए हैं।
बता दें कि एक दिन पहले ही रूस ने स्नेक आइलैंड से अपने सैनिकों को वापिस ले लिया है। यह आइलैंड एक उजाड़ लेकिन रणनीतिक रूप से महत्वपूर्ण क्षेत्र पर है जिसे रूस ने युद्ध के पहले दिन जब्त कर पूर्वोत्तर काला सागर को नियंत्रित करने के लिए इस्तेमाल किया था।
वहीं रूस द्वारा स्नेक आइलैंड से सेना को वापिस लेने के निर्णय को राष्ट्रपति वलोडिमिर जेलेंस्की President Volodymyr Zelensky ने एक रणनीतिक जीत बताया है। साथ ही जेलेंस्की ने दावा किया कि उनकी सेना कदम दर कदम, रूसी सेना को अपने समुद्र, अपनी जमीन से पीछे धकलने वाले हैं। लंबी दूरी की मिसाइलों का उपयोग कर ओडेसा पर हमला उस समय हुआ, जब रूस ने स्नेक आइलैंड से अपने पैर पीछे खीचे हैं।
बता दें कि एक दिन पहले ही रूस ने स्नेक आइलैंड से अपने सैनिकों को वापिस ले लिया है। यह आइलैंड एक उजाड़ लेकिन रणनीतिक रूप से महत्वपूर्ण क्षेत्र पर है जिसे रूस ने युद्ध के पहले दिन जब्त कर पूर्वोत्तर काला सागर को नियंत्रित करने के लिए इस्तेमाल किया था।
वहीं रूस द्वारा स्नेक आइलैंड से सेना को वापिस लेने के निर्णय को राष्ट्रपति वलोडिमिर जेलेंस्की President Volodymyr Zelensky ने एक रणनीतिक जीत बताया है। साथ ही जेलेंस्की ने दावा किया कि उनकी सेना कदम दर कदम, रूसी सेना को अपने समुद्र, अपनी जमीन से पीछे धकलने वाले हैं। लंबी दूरी की मिसाइलों का उपयोग कर ओडेसा पर हमला उस समय हुआ, जब रूस ने स्नेक आइलैंड से अपने पैर पीछे खीचे हैं।
रूसी सेना ने इससे पहले भी कई हमले किए हैं। हाल ही में एक भीड़ भरे शापिंग माल में कम से कम 19 लोग मारे गए थे। वहीं मिसाइल अटैक Missiles Attack करने वाले मास्को का कहना है कि वह सैन्य ठिकानों पर हमला कर रहा था। कीव ने हमलों को युद्ध अपराध बताया है। यूक्रेन के एक जनरल ने गुरुवार को कहा कि रूस भले ही सैन्य ठिकानों को निशाना बनाने की कोशिश कर रहा हो, लेकिन आबादी वाले इलाकों में मिसाइलें दागकर नागरिकों को मारा जा रहा है।