मां के जेवर चुराकर बेटे ने किया, ऑनलाइन सट्टे का 15 लाख का चुकारा
भोपाल।
मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के शाहपुरा इलाके मे आनलाइन सट्टा खेलने की लत के चलते अपने ही दोस्तो की उधारी चढ जाने पर दसवीं के छात्र ने दोस्तो के दबाव मे आकर अपनी मॉ के कीमती जेवरात चोरी कर लिये। जब छात्र की मॉ को बेटे ओर उसके दोस्तो की करतूत का पता चला तो उन्होंने पुलिस में शिकायत कर दी। पुलिस ने महिला के किशोर बेटे सहित तीन लोगों के खिलाफ चोरी का मामला कायम कर जेवर लेकर फरार दो आरोपियो की तलाश कर रही है।
थाना पुलिस के अनुसार त्रिलंगा फॉर्च्यून प्राइड में रहने वाली 38 साल की भावना पटेल ने अपनी शिकायत मे बताया कि वो घरेलू महिला है। उनके पति अलग रहते हैं। उनकी एक बेटी ओर 14 साल का बेटा है, जो दसवीं कक्षा में पढ़ता है। बेटे की दोस्ती त्रिलंगा में मोबाइल की दुकान पर काम करने वाले नरियलखेड़ा निवासी सोनू उर्फ जस्सी और उसके रिश्ते के भाई लक्की से हो गई थी। जस्सी ओर लक्की ने महिला के नाबालिग बेटे को अपने जाल मे फसांकर आनलाइन सट्टा खेल जल्द पैसा कमाने का लालच दिया।
आरोपियो ने नाबालिग से पहले दस हजार और एक लाख और चार लाख के दांव लगवा कर उसकी जीत होने की बात बताई और इसके बाद एक दांव में 15 लाख की हार बताकर उसे रूपये देने को कहा, छात्र के मना करने पर दोनो आरोपी उसे धमकी देने लगे। वही दोनों आरोपियो ने उसे घर से मां के जेवरात चोरी करके उधारी चुकाने की बात कही। उनके डर ओर धमकियो के कारण नाबालिग ने घर से मां के जेवरात चुराकर उनके हवाले कर दिये। पुलिस का कहना है कि फरार आरोपियो की धरपकड के प्रयास किये जा रहे है, ओर जल्द ही उन्हे दबोच लिया जायेगा।