Vikas ki kalam

जबलपुर के ओएफके केम्पस में फिर दिखा तेंदुआ,सीसीटीवी में कैद हुई तस्वीर

जबलपुर के ओएफके केम्पस में फिर दिखा तेंदुआ,सीसीटीवी में कैद हुई तस्वीर



 जबलपुर, । 

अब तक तेंदुआ होने की सिर्फ खबरें आती थीं, जो कर्मचारियों और रहवासियों का दिल दहलाती थीं. अब चहल कदमी करते तेंदुआ सीसीटीव्ही कैमरे में कैद नजर आया है. जिससे पूरा आयुध निर्माणी खमरिया परिसर चौक गया है. बीते कई दिनों से तेंदुआ आयुध निर्माणी खमरिया के अंदर टहलते देखा जा रहा है. गत दिवस आयुध निर्माणी खमरिया वैâम्पस में तेंदुए की मौजूदगी देखी गई.निर्माणी में तेंदुए के विचरण करते हुए सीसीटीव्ही कैमरे के फुटेज सामने आए है। जिसमें साफ साफ दिख रहा कि तेंदुआ कितनी होशियारी से निर्माणी की चारदीवारी में लगी कटीली तारों के बीच कूद कर बाहर निकल रहा है।  


कीमती गहने खरीदने वालों की बढ़ सकती है मुश्किलें खरीदने से पहले जान लीजिए सरकार की मंशा


बताया जाता है कि विगत दिनों जब रात्रि ८ बजे गेट नंबर ४ से कर्मचारी ड्यूटी जा रहे थे तभी टावर नंबर१३ के पास तेंदुआ दिखाई दिया तो वे ठिठक गये लोगों की आहट पाते ही तेंदुआ टावर नंबर१३के समीप से छलांग लगाकर बाहर निकल गया। याद हो कुछ वर्ष पूर्व भी ईस्ट लेंड के रहवासी क्षेत्र में कई दिनों तक एक वृक्ष पर तेंदुआ का डेरा जमा रहा। अब एक बार फिर तेंदुए ने खमरिया फैक्टरी के अंदर दस्तक दे दी है। बहरहाल प्रबंधन ने कर्मचारियों को विशेष रूप से नाइट शिफ्ट में आने वालों को सतर्क रहने के निर्देश दिए हैं।


अजब-गजब खबर:- सुबह बेटे का किया अंतिम संस्कार..शाम को घर लौट आया बेटा



एक टिप्पणी भेजें

If you want to give any suggestion related to this blog, then you must send your suggestion.

और नया पुराने