Vikas ki kalam

ये है ..वे 9 सेक्टर जहां 2लाख लोगों को मिला रोजगार


ये है ..वे 9 सेक्टर जहां 2लाख लोगों को मिला
रोजगार




नई दिल्ली, 

कोविड-19 महामारी की दूसरी लहर के बाद राज्यों द्वारा
लॉकडाउन प्रतिबंधों को हटाने के चलते आर्थिक गतिविधियों में सुधार हुआ तो रोजगार के अवसर भी बढ़े। विनिर्माण, निर्माण, व्यापार, परिवहन, शिक्षा, स्वास्थ्य,
आवास और रेस्टोरेंट, आईटी / बीपीओ (बिजनेस प्रोसेस
आउटसोर्सिंग) और वित्तीय सेवाएं जैसे 9 क्षेत्रों में लोगों को खूब रोजगार मिले।

श्रम मंत्रालय द्वारा जारी तिमाही रोजगार सर्वेक्षण के
अनुसार नौ चयनित क्षेत्रों में कुल रोजगार की संख्या जुलाई सितंबर 2021 के दौरान 3.10 करोड़ रही, जो अप्रैल-जून के मुकाबले दो लाख अधिक है। श्रम एवं रोजगार मंत्री भूपेंद्र यादव ने श्रम ब्यूरो द्वारा तैयार तिमाही
रोजगार सर्वेक्षण (क्यूईएस) को जारी किया, जिसके मुताबिक अप्रैल से जून, 2021 में नौ चयनित क्षेत्रों में कुल रोजगार की संख्या 3.08 करोड़ थी। यह इस कड़ी की दूसरी रिपोर्ट है। पहली रिपोर्ट अप्रैल-जून 2021 की थी। 

इस अध्ययन में 10 या अधिक कर्मचारियों वाले प्रतिष्ठानों को शामिल किया गया। यादव ने रिपोर्ट जारी करते हुए कहा कि इन अध्ययनों से सरकार को साक्ष्य आधारित नीति बनाने में मदद मिलेगी।

एक टिप्पणी भेजें

If you want to give any suggestion related to this blog, then you must send your suggestion.

और नया पुराने