Vikas ki kalam

असहाय वृद्ध की मौत पर थाना प्रभारी एवं उनके स्टाप ने कंधा देकर कराया अंतिम संस्कार

 असहाय वृद्ध की मौत पर थाना प्रभारी एवं उनके स्टाप ने कंधा देकर कराया अंतिम संस्कार



कोरोना महामारी के दौरान प्रकाशबम्होरी थाना प्रभारी छत्रपाल सिंह ने पेश की मानवता की मिसाल


मृत्यु उपरांत परिवार,ग्रामीणों की मदद न मिलने से असहाय था मृतक का पुत्र

छतरपुर (म.प्र)

छतरपुर जिला के लवकुशनगर ब्लॉक के प्रकाशबम्होरी मे एक 84 वर्षीय वृद्ध मूरत सिंह की सुबह 7 बजे मृत्यु हो गई थी और उसके परिवार में एक लगभग 30 वर्षीय पुत्र था जिसने  परिवार और गांव के लोगों से पिता का अंतिम संस्कार कराए जाने के लिए निवेदन किया परंतु  किसी का सहयोगात्मक रुख न देखा और परिवार मे अकेला पुत्र और भी दुखित हुआ और इसकी सूचना जब प्रकाशबम्होरी थाना प्रभारी छत्रपाल सिंह को प्राप्त हुई।तब  वे तत्काल हि शोक कुल परिवार के घर पहुचे और असहाय पुत्र को दुखित क्षण में गहरा शोक व्यक्त करते हुए उसको धीरज दिलाया और दिनांक 07-05-2021  शुक्रवार को  हि तत्काल वे अपने स्टाफ सहित  किट पहनकर वैधानिक प्रक्रिया के साथ वृद्ध मृतक को  अपने कंधों में उठाया और शमशान ले जाकर वैधानिक प्रक्रिया के साथ उसका दाह संस्कार करवाया इस प्रकार  थाना प्रकाशबम्होरी पुलिस की करोना जैसी महामारी के दौरान भी एक विशाल मानवता दिखाई दी।  इस कार्य में थाना प्रभारी छत्रपाल सिंह,आरक्षक शिवम मिश्रा व आरक्षक चंद्रभान जाट , एवं मृतक पुत्र सहित ग्राम के हि पप्पू सिंह बनाफर अंतिम संस्कार के समय मौका स्थल पर उपस्थित रहे।


 

एक टिप्पणी भेजें

If you want to give any suggestion related to this blog, then you must send your suggestion.

और नया पुराने