भंडारा रोकने गई पुलिस को ग्रामीणों ने भगा-भगा कर पीटा,लाठी व पत्थर भी बरसाए
शिवपुरी मध्यप्रदेश
खबर शिवपुरी जिले के अमोला थाना क्षेत्र से है जहां ग्राम राजगढ़ में चल रहे भंडारे को रोकने गई पुलिस टीम पर ग्रामीणों ने हमला कर दिया और पुलिस को भगा-भगाकर लाठी व पत्थर बरसाए। अमोला थाना प्रभारी राघवेंद्र सिंह यादव ने बताया कि दोपहर 2 बजे उन्हें सूचना मिली कि ग्राम राजगढ़ में तालाब के पास बने माता के मंदिर पर भंडारा चल रहा है और करीब 400 से 500 महिला-पुरूष एकित्रत है। सूचना पर सिरसौद, अमोलपठा सहित अमोला पुलिस टीम मौके पर पहुंची ,यहां पहले पुलिस ने ग्रामीणों को कोरोना संक्रमण के खतरे के बारे में समझाया और अपने अपने घर जाने को कहा जिसके बाद में ग्रामीण घर जाने लगे, लेकिन तभी ग्रामीण राजेश पुत्र जगराम बघेल, कल्लन पुत्र रामलखन विश्वकर्मा, नरेंद्र पुत्र कल्लू वंशकार, मदन परिहार, बालू पुत्र कन्हैया आदिवासी ने भीड़ को उकसा दिया जिस पर भीड़ ने पुलिस टीम को दोनों तरफ से घेर लिया और गाली-गलौंज करते हुए पुलिस पर लाठी व पत्थरों से हमला कर दिया। घटना में करीब एक दर्जन पुलिसकर्मी चोटिल हो गए। पुलिस ने जैसे-तैसे अपनी जान बचाई और भाग कर थाने आए। मामले में पुलिस ने पांच नामजद लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
राघवेंद्र सिंह यादव थाना प्रभारी अमोला