जानिए कोरोना संक्रमण को लेकर क्या बोले
चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग
मध्यप्रदेश में बढ़ रहे लगातार कोरोना मामलों को लेकर चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग ने प्रेस वार्ता में पत्रकारों को से चर्चा करते हुए कहा कि,,, प्रदेश में 2 हजार ऑक्सीजन कस्टेटमेंट बॉक्स मंगबाये गए है ,,कस्टेटमेंट बॉक्स के मध्यम से सरकार ऑक्सीजन की कमी को कम करने का प्रयास किया हैं,,,,,वही प्रदेश के 8 जिलो में ऑक्सीजन प्लांट लगाए जा रहे है जिसमें 4 में काम शुरू हो गया है,,यह ऑक्सीजन की व्यवस्था का सार्थक प्रयास है,,9 अस्पतालो में ct स्केन मशीन लगाने पर प्रवदान किया है
वही सारंग ने कहा कि कई निजी असपतालो से मरीजों से कोरोना इलाज के नाम पर ज्यादा पैसे लेने के शिकायतें सामने आ रही,, थी,,,जिसको लेकर
राज्य सरकार ने यह सुनिश्चित किया है
निजी अस्पतालों और शासकिय असपतालो में कोरोना दर लिस्ट लगाना अनिवार्य होगा,,,,
ज्यादा पैसे लेता हुआ पाया गया तो उस पर कठोर कार्रवाई की जाएगी
देश मे पहली बार मुख्यमंत्री कल नए कार्यम की शुरू आत कर रहे है योग से निरोग जो कोविट केयर सेंटर में जो मरीज है सरकार उन मरीजो को इसमें जोड़ो गी ताकि लोगो को मासिक ,शाररिक, मजबूत कर सके और मरीजो की ,,रोगप्रतिरोधक क्षमता बढ़ सके,,,
नगर निगम के हर जोन ने 2 कोरोना सहायता केन्द्र लगाए जायँगे
जिसमे मेडिकल ट्रीटमेंट और दवाईयां
वितरण भी निःशुल्क करेंगे,,