यहां बनाई गई अस्थायी जेल..
गाइडलाइन का उल्लंघन करने वालों की होगी खिदमत
कोरोना गाइड लाइन का उलंग्घन करने वालो के खिलाफ होगी धारा 151 में कार्यवाही शहर के रणजीत क्लब को बनाया गया अस्थाई जेल
बड़वानी- लगातार बढ़ते कोरोना संक्रमण के बाद भी न दुकानदार शासन की गाइड लाइन का पालन कर रहे है न ही लोग जिसे देखो बगैर मास्क सोशल डिस्टेंसिंग की घज्जिया उड़ाता नजर आ रहा है लेकिन अब प्रशासन भी कार्यवाही के मूड में नजर आ रहा है जिसको लेकर कलेक्टर शिवराज सिंह वर्मा ने रणजीत क्लब को अस्थाई जेल में तब्दील कर दिया है कलेक्टर ने बताया की अब जो भी शासन की गाइड लाइन का उलंग्घन करते पाया जाएगा उसके खिलाफ़ धारा 151 में कार्यवाही कर उसे अस्थाई जैल भेजा जाएगा कलेक्टर ने बताया की हमारा उद्देश्य किसी को परेशान करना नही है लेकिन बढ़ते कोरोना के चलते शासन की गाइड लाइन का पालन करवाना भी अनिवार्य है जिसके चलते अस्थाई जेल बनाई गई है
शिवराज सिंह वर्मा (कलेक्टर)
Tags
informetion
Madhya Pradesh
Medical bulletin
Shivraj Singh Chouhaan
state news
top
टॉप खबर
प्रादेशिक