राज्यमंत्री इंदर सिंह परमार का कांग्रेसी कार्यकर्ताओ ने पुतला फूंका
शाजापुर (म.प्र)
शाजापुर में लगातार कोरोना संक्रमण बढ़ता जा रहा था जिसको लेकर शाजापुर में कांग्रेस कार्यकर्ता नरेश कप्तान द्वारा कल शाजापुर में आयोजित हुई प्रबंध समिति की बैठक में अपनी मांग रखी गई थी जिसमें जिले में स्वास्थ्य सुविधाओं को बेहतर एवं रेमेडिसिवर इंजेक्शन उपलब्ध करवाने की बात कही गई थी लगातार शाजापुर जिले में संक्रमण के आंकड़े बढ़ते जा रहे हैं लेकिन राज्यमंत्री इंदर सिंह परमार को शाजापुर का कोरोना प्रभारी बनाया गया है इसके बाद भी प्रभारी मंत्री चुनावी सभा को संबोधित करने में व्यस्त थे वही शाजापुर के हालत बद से बदतर दिखाई दे रहा है जिसके चलते कांग्रेस कार्यकर्ताओं के द्वारा शाजापुर बस स्टैंड पर राज्यमंत्री इंदर सिंह परमार का पुतला फूंका गया है वहीं वहीं कांग्रेस कार्यकर्ता नरेश कप्तान ने बताया कि उन्होंने अपनी मांग कलेक्टर के सामने भी रखी लेकिन कलेक्टर ने भी उनकी मांग नहीं मानी इसलिए राज्यमंत्री परमार का उन्होंने पुतला फूंका है।