कांग्रेस विधायक ने विधायक निधि से
कलेक्टर को सौंपी 10 लाख की राशि..
कोरोना संक्रमण की भयावहता अब किसी से छुपी नहीं है रोजाना आ रहे आंकड़े चीख़ चीख़कर बयां कर रहे हैं कि किस तरह से स्वास्थ्य विभाग बे पटरी हो चुका है। कोरोना संक्रमण के इस दूसरे प्रहार से एक और जहां लॉक डाउन की नौबत आई तो दूसरी ओर आम जनता के कामकाज ठप हो गए ऐसे में यह निर्णय करना मुश्किल हो रहा है की वह जीवन यापन के लिए रुपयों पैसों की व्यवस्था करें या फिर संक्रमण से लड़ने के लिए अस्पतालों के बिल की व्यवस्था करें इन सबके बीच कई समाजसेवी संस्थाएं और जनप्रतिनिधि सामने आ रहे हैं इसी कड़ी में कमलनाथ सरकार के पूर्व मंत्री एवं जबलपुर जिले के स्थानीय विधायक लखन घनघोरिया ने अपनी नैतिक जिम्मेदारी को पूरा करते हुए शहर वासियों को एक सुकून भरी सौगात दी है।
आपको बता दें कि बढ़ते कोरोना संक्रमण के बीच जनप्रतिनिधि भी आगे आने लगे हैं जबलपुर में भी यही तस्वीर देखने को मिली जहां पूर्व कैबिनेट मंत्री और कांग्रेस विधायक लखन घनघोरिया ने अपनी विधायक निधि से 10 लाख रुपए की राशि कलेक्टर कर्मवीर शर्मा को सौंपी। प्रशासन इस राशि की मदद से कोरोना मरीजों के लिए सबसे ज्यादा उपयोगी रेमेडीशिवर इंजेक्शन की खरीदी कर सकेगा जिससे तमाम गरीब और आवश्यकता वाले मरीजों को इसका लाभ मिल सकेगा।जिससे वह कोरोना से जीत कर अपनी जिंदगी को पटरी पर ला सकेंगे।