अंतरराज्यीय ठग गिरोह का पर्दाफाश
बैंकों में नौकरी दिलवाने के नाम पर ठगी
कहीं आप भी तो नहीं हुए इनके शिकार..
भोपाल :- बैंको में नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी करने वाले अन्तर्राज्यीय गिरोह का सायबर क्राइम ब्रांच ने भंडाफोड़ कर दिया है।ये ठग मध्यप्रदेश, बिहार, उड़ीसा और गुजरात के सैकड़ो बेरोजगार युवाओं के साथ लाखों रुपए की ठगी कर चुके है।आरोपियों को सायबर की टीम ने दिल्ली से गिरफ्तार किया है।इनके पास से कई उपकरण भी बरामद कर लिए है।
त्यौहार में 6 साल की मासूम से दरिंदगी... यहां पढ़ें पूरा मामला...
भोपाल सायबर क्राइम की टीम को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है।बैंकों में नोकरी दिलवाने के नाम पर ठगी करने वाले तीन ठगों को दिल्ली से गिरफ्तार कर लिया।आरोपी दिल्ली के पाण्डव नगर में काल सेंटर का संचालन करते थे, जिसमें आरोपी बेरोजगारों से शाइन डॉट कॉम के ऑनलाइन साइड के नाम से संपर्क कर प्रतिष्ठित बैंको में नौकरी दिलाने के नाम पर मोटी रकम ले लेते थे, ,,,,,आरोपियों द्वारा फर्जी आफर लेटर और अपाइटमेंट लेटर पीड़ितों को मेंल किये जाते थे और रजिस्ट्रेशन फीस पुलिस सत्यापन नियुक्ति पत्र सुरक्षा निधि एनओसी आदि की फीस के नाम पर बड़ी रकम ठग लेते थे ,,ठग उसके बाद फरियादी से संपर्क समाप्त कर देते थे,,,पुलिस ने आरोपी प्रदीप यादव, अमर कुमार, और ऋषभ मिश्रा को गिरफ्तार किया है जो कालिंग करने के साथ साथ फर्जी आफर लेटर और अपाइंटमेंट लेटर बनाकर पीडितो को मेल किये जाते थे इनके में 2 लडकियां आफिस के अन्य कार्य करने के लिए कार्यरत थी एक अन्य आरोपी राहुल कुमार फरार है ।
सार्वजनिक स्थानों में मास्क न पहनने पर होगा 500 रुपयों का जुर्माना..भूपेश बघेल..
आरोपियों के पास से सायबर की टीम ने कम्प्यूटर हार्ड डिक्स मोबाइल फोन के साथ कई उपकरण भी बरामद कर लिए है इनसे लगातार पूछताछ की जा रही है।