इलाज के बाद फीस मांगने पहुंचे डॉक्टर की, मरीज के अटेंडर ने दांतों से काट ली उंगली
मध्यप्रदेश के छिंदवाड़ा में एक हैरान करने वाला सामने आया है। आधी रात को नशे में अलाव तापने के दौरान एक युवक ने अंगारे पर हाथ रख दिया। हाथ झुलसा तो दोस्त उसे अस्पताल ले गए। डॉक्टर ने उसका इलाज किया, लेकिन जब पैसे मांगे तो युवक के दोस्त ने दांत से चिकित्सक की अंगुली काट दी। पुलिस ने केस दर्ज कर दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।
*सबसे तेज टीकाकरण अभियान में* *भारत बना अव्वल..* *50 लाख लोगों का हुआ टीकाकरण...*
घटना छिंदवाड़ा के कुंडीपूरा थाना क्षेत्र का है। शनिचरा बाजार में डॉक्टर एस के बिंद्रा का अस्पताल है। शनिवार रात 12 बजे एक युवक जले हुए हाथ का इलाज कराने अस्पताल पहुंचा। उसके साथ दो-तीन दोस्त थे। डॉक्टर बिंद्रा व स्टाफ ने मरीज का इलाज किया। इसके बाद जब डॉक्टर ने मरीज से फीस के पैसे मांगे तो विवाद करने लगे। जब डॉक्टर बिंद्रा मरीज के पास पहुंचे तो वहां मौजूद विजय तिवारी ने अपने दांतों से डॉक्टर की अंगुली काट दी। इससे वह लहूलुहान हो गए। डॉ. बिंद्रा की शिकायत पर पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
*क्या वाकई एमपी में होगी..* *शराबबंदी* *जानिए क्या सोच रहे हैं* *"शिवराज सिंह चौहान"*
डॉक्टर बिंद्रा ने कुंडीपूरा थाना जाकर मामला दर्ज कराया. छिंदवाड़ा एएसपी संजीव उइके ने बताया कि डॉक्टर ने मरीज का इलाज किया और फीस के पैसे मांगे. इस बाद से डॉक्टर और मरीज में विवाद हुआ. मरीज का एक और साथी था. आकाश तिवारी ने गाली-गलौच किया. बाद में, विजय तिवारी ने डॉक्टर की हाथ की तर्जनी उंगली को दांतों से काट दिया. इस मामले को लेकर थाना कुंडीपूरा में दोनों के खिलाफ 294, 323, 324, 506, 34 का मामला पंजीबद्ध हुआ है. फिलहाल पुलिस ने 2 युवकों को पकड़ा है. उनसे पूछताछ की जा रही है.
*मिड-डे-मील को लेकर* *योगी सरकार का बड़ा फैसला..* *जानिए क्या बोले.."योगी आदित्यनाथ"*
नोट-विकास की कलम अपने पाठकों से अनुरोध करती है कि आप अपने सुझाव हम तक जरूर भेजें..
ताकि आने वाले समय मे हम आपकी मदद से और भी बेहतर कार्य कर सकें। साथ ही यदि आपको लेख अच्छा लगे तो इसे ओरों तक भी पहुंचाए।
विकास की कलम
चीफ एडिटर
विकास सोनी
लेखक विचारक पत्रकार
Tags
AJAB-GAJAB
Chhindwara-District
Crime
Madhya Pradesh
police
state news
top
ख़बर हट के
टॉप खबर
प्रादेशिक
प्रादेशिक खबरें