About Us

जब जब सत्ताधारी अपने कर्तव्यों से विमुख होकर सांठगांठ करते हुए, अपनी गलत मंशा को कामयाब करने का प्रयास करते हैं। तब तब आवश्यकता होती है एक ऐसी निष्पक्ष निर्भीक और स्वतंत्र कलम की जोकि अपनी लिखावट की शक्ति से ना केवल भ्रष्टाचारियों के मुंह में कालिख पोतते हुए उनकी कारगुजारियों को बेनकाब करे, बल्कि देश और समाज में विकास की एक नई क्रांति भी ला सकें । इसी उद्देश्य का प्रति पालन करते हुए हम आपके बीच यह प्रयास कर रहे हैं कि विकास की कलम के माध्यम से हम ना केवल जनहितकारी मुद्दे उठाएंगे बल्कि जिम्मेदारों के के सामने जनता का प्रतिनिधि बनकर उनके हित की बात भी करेंगे एक ओर जहां विकास की कलम के माध्यम से देश के विकास की गौरव गाथा लिखी जाएगी वहीं दूसरी ओर मतलब परस्तों के लिए विकास की कलम एक जोरदार प्रहार भी साबित होगी|


 विकास की कलम

 चीफ एडिटर
 विकास सोनी ( लेखक, विचारक, पत्रकार)

Post a Comment

If you want to give any suggestion related to this blog, then you must send your suggestion.