आशा...सिर्फ शब्द नहीं..सेवा का अहसास
आशा दिवस के उपलक्ष्य में हुआ आशा कार्यकर्ताओं का सम्मान
विकास की कलम/जबलपुर,
आशा दिवस के उपलक्ष्य में आज दिनांक 28 अगस्त 2025 को आशा कार्यकर्ता का सम्मान तथा विदाई सम्मान समारोह मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य डॉ संजय मिश्रा की अध्यक्षता में मानस भवन ऑडिटोरियम जबलपुर में आयोजित किया गया, जिसमें समस्त जिले से आयीं आशा सहयोगिनी एवं आशा कार्यकर्ता विशेष रूप से उपस्थित रहीं। कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ सीएमएचओ डॉ संजय मिश्रा व उपस्थित स्वास्थ्य अधिकारियों ने दीप प्रज्वलित कर किया। कार्यक्रम में उत्कृष्ट कार्य करने वाली आशा कार्यकर्ता व आशा सहयोगिनियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। इस वित्तीय वर्ष में जिले में 12 आशा कार्यकर्ताएं सेवानिवृत हुई थीं उनकी सम्मानपूर्वक विदाई श्रीफल एवं साल देकर सीएमएचओ डॉ संजय मिश्रा व उपस्थित जिला स्तरीय अधिकारियों द्वारा की गयी।
आगे पढ़िए...आखिर सदन की बैठक में क्यों धरने पर बैठ गया विपक्ष
कार्यक्रम में विशेष अतिथि के तौर पर डॉ अनुश्री जामदार उपस्थित थीं उन्होंने डायबिटीज और हाइपरटेंशन के ऊपर अपना वक्तव्य दिया जो निश्चित ही जमीनी स्तर के स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं के लिए बेहद उपयोगी रहा। जिले में उत्कृष्ट कार्य करने वाले सर्वश्रेष्ठ तीन ब्लॉक बरगी, सिहोरा एवं पाटन और उनकी टीम को शील्ड व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
आशा कार्यकर्ता को कल्याणकारी योजना के लाभ के अंतर्गत 62 वर्ष की आयु पूर्ण करने पर उन्हें एक मुश्त रुपए 1लाख की राशि वृद्धावस्था सहायता के रूप में प्रदान की गई। इसमें बीसीएम पाटन शिवकांत उपाध्याय कुंडम रंजीत पटेल बरगी कंचन शर्मा मझोली अरविंद पाठक शाहपुरा आकांक्षा साहू पनागर वीर नारायण दुबे सिहोरा वीरेंद्र मेहरा उपस्थित रहे
पढ़ना न भूलें...आखिर अपराधी को पकड़ने गए पुलिस आरक्षक को कैसे अज्ञात वाहन ने उतारा मौत के घाट...क्या है पूरा मामला..
कार्यक्रम में जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ विनीता उप्पल, जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ विनोद गुप्ता, एनसीडी नोडल अधिकारी डॉ सारिका दुबे, जिला मीडिया अधिकारी श्री अजय कुरील, सीबीएमओ बरगी डॉ रश्मि भटनागर, सीबीएमओ सिहोरा डॉ अर्शिया खान, बीएमओ पाटन डॉ आदर्श बिश्नोई, डीपीएम श्री विजय पाण्डेय, डीसीएम सुश्री दीपिका साहू, एपीएम संदीप नामदेव, रविशंकर कोष्टा, विकास श्रीवास्तव, बीपीएम श्रीमती प्रतिभा तिवारी, श्वेता कोष्टा सहित समस्त बीसीएम उपस्थित रहे। कार्यक्रम का कुशलतापूर्वक संयोजन डीसीएम सुश्री दीपिका साहू के द्वारा किया गया।
कार्यक्रम में जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ विनीता उप्पल, जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ विनोद गुप्ता, एनसीडी नोडल अधिकारी डॉ सारिका दुबे, जिला मीडिया अधिकारी श्री अजय कुरील, सीबीएमओ बरगी डॉ रश्मि भटनागर, सीबीएमओ सिहोरा डॉ अर्शिया खान, बीएमओ पाटन डॉ आदर्श बिश्नोई, डीपीएम श्री विजय पाण्डेय, डीसीएम सुश्री दीपिका साहू, एपीएम संदीप नामदेव, रविशंकर कोष्टा, विकास श्रीवास्तव, बीपीएम श्रीमती प्रतिभा तिवारी, श्वेता कोष्टा सहित समस्त बीसीएम उपस्थित रहे। कार्यक्रम का कुशलतापूर्वक संयोजन डीसीएम सुश्री दीपिका साहू के द्वारा किया गया।
शहर में बिना नंबर की एक्सिस गाड़ी का कहर खत्म। सड़क चलते झपट लेते थे मंगलसूत्र
इनका कहना है
सम्मान समारोह में सीएमएचओ डॉ संजय मिश्रा ने अपने संबोधन में आशा के कार्यों की भूरि भूरि प्रशंसा करते हुए कहा कि आशा हमारे स्वास्थ्य विभाग की रीढ़ है आपके द्वारा किए गये कार्य से ही हमारा विभाग गौरवान्वित महसूस करता है। यह कोई रहस्य नहीं है कि आशा हमारे पास मौजूद सबसे शक्तिशाली शक्तियों में से एक है। यह विपत्ति के समय सबसे कमज़ोर व्यक्ति को भी शक्ति प्रदान करने में सक्षम है। यह व्यक्तियों को मानवता, लचीलेपन और एकता के मूल्यों को बनाए रखने के लिए प्रेरित करती है, खासकर सबसे कठिन समय में।
इनका कहना है
सम्मान समारोह में सीएमएचओ डॉ संजय मिश्रा ने अपने संबोधन में आशा के कार्यों की भूरि भूरि प्रशंसा करते हुए कहा कि आशा हमारे स्वास्थ्य विभाग की रीढ़ है आपके द्वारा किए गये कार्य से ही हमारा विभाग गौरवान्वित महसूस करता है। यह कोई रहस्य नहीं है कि आशा हमारे पास मौजूद सबसे शक्तिशाली शक्तियों में से एक है। यह विपत्ति के समय सबसे कमज़ोर व्यक्ति को भी शक्ति प्रदान करने में सक्षम है। यह व्यक्तियों को मानवता, लचीलेपन और एकता के मूल्यों को बनाए रखने के लिए प्रेरित करती है, खासकर सबसे कठिन समय में।
Tags
जबलपुर jabalpur
cm mohan yadav
HEALTH
information
Jan-samsyaa
Madhya Pradesh
SPECIAL-NEWS
STATE-NEWS
top