सर...यह बी.सी.एम सताती है।
शहपुरा सीएचसी स्टाफ ने लगाई गुहार...
विकास की कलम/जबलपुर
जबलपुर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र शहपुरा के स्टाफ ने अपनी ही ब्लॉक कम्युनिटी मोबिलाइजर के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। इस मामले को लेकर संयुक्त संचालक स्वास्थ्य सेवाएं जबलपुर को ज्ञापन सौंपते हुए उनके द्वारा किए जाने वाले अभद्र व्यवहार को लेकर शिकायत दी गई है। बताया जा रहा है कि बी सीएम मैडम को लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र शाहपुर का पूरा स्टाफ त्रस्त है। मैडम के द्वारा लगातार स्टाफ के साथ अभद्रता गाली गलौज की जाती है। मैडम के इस तरह के व्यवहार किए जाने की कहानी कोई नई-नहीं है। बल्कि पूर्व में भी कई बार बीसीएम मैडम द्वारा अभद्र व्यवहार किए जाने और स्टाफ को मानसिक रूप से प्रताड़ित किए जाने की शिकायत की जा चुकी है।
ऑफिस कार्यालय में तोड़फोड़ किए जाने का लगा आरोप।
पहले भी कई बार विवादों से घिरी रही है बीसीएम आकांक्षा साहू
यह कोई पहला मामला नहीं है जब ब्लॉक कम्युनिटी मोबिलाइजर के पद पर पदस्थ आकांक्षा साहू के खिलाफ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र शहपुरा के स्टाफ द्वारा शिकायत की गई हो। विकास की कलम को मिली जानकारी के अनुसार इससे पहले भी 4 से 5 बार इनके खिलाफ उच्च अधिकारियों से शिकायत की जा चुकी है। जिसमें स्टाफ के साथ अभद्र व्यवहार करने, बेवजह स्टाफ को परेशान करने, अपनी कुर्सी का रोब झाड़ने, एवं कभी-कभी तो स्टाफ को ट्रांसफर तक करवा देने की धमकी देने की बात शामिल है।
पूर्व में समझाइए देकर सुधरने का दिया था मौका..
गौरतलब हो कि लगातार सीएचसी शाहपुरा के बीसीएम के खिलाफ आ रही शिकायत को लेकर उच्च अधिकारियों ने संज्ञान लेते हुए न केवल बीसीएम आकांक्षा साहू को फटकार लगाई थी बल्कि समझाइए देकर इस बात पर छोड़ दिया गया था कि वह न केवल अपना व्यवहार सुधारेगी बल्कि स्टाफ के साथ सामंजस्य बनाते हुए कार्यों को संचालित करायेंगी। लेकिन शायद इस समझाइस को हल्के में लेते हुए आकांक्षा साहू द्वारा अपने व्यवहार में जरा भी सुधार नहीं किया गया।
कार्यवाही का ना होना खड़े कर रहा बड़े सवाल.?
लगातार चार से पांच बार शिकायत होने के बावजूद भी बीसीएम आकांक्षा साहू के व्यवहार में कोई भी अंतर नहीं आया और ना ही उच्च अधिकारियों द्वारा इस विषय पर कोई ठोस कदम उठाए गए। अधिकारियों की इस उदासीनता के कारण एक और जहां आकांक्षा साहू का मनोबल बढ़ा है वहीं दूसरी ओर स्टाफ के लोगों में काफी नाराजगी है। दबे शब्दों में खुलकर यह बात कही जा रही है कि बीसीएम मैडम के कनेक्शन ऊपर तक है यही कारण है की शिकायत होने के बावजूद भी उन पर कोई कार्यवाही नहीं की जाती।
जानिए कैसे मरीजों का खून चूस रहे अस्पताल और एंबुलेंस वाले
देर शाम सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र शाहपुर का स्टाफ बीसीएम आकांक्षा साहू के खिलाफ एक शिकायत पत्र लेकर डॉक्टर संजय मिश्रा के पास पहुंचा। स्टाफ ने विधिवत तरीके से डॉक्टर संजय मिश्रा को पूरे मामले से अवगत कराया एवं पूर्व में भी दी गई शिकायतों का पत्र सौंपते हुए बीसीएम आकांक्षा साहू पर कार्यवाही किए जाने की मांग की। मामले को गंभीरता से लेते हुए डॉक्टर संजय मिश्रा ने स्टाफ के लोगों को आश्वासन दिया है कि उन्हें ऑफिस में बुलवाकर मामले के विषय में जवाब तलब किया जाएगा और संतुष्टि ना होने पर उनके खिलाफ भोपाल में शिकायत भेज कर वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया जाएगा।
जानिए कैसे मरीजों का खून चूस रहे अस्पताल और एंबुलेंस वाले
जेडी डॉ संजय मिश्रा ने दिया कार्यवाही का आश्वासन
देर शाम सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र शाहपुर का स्टाफ बीसीएम आकांक्षा साहू के खिलाफ एक शिकायत पत्र लेकर डॉक्टर संजय मिश्रा के पास पहुंचा। स्टाफ ने विधिवत तरीके से डॉक्टर संजय मिश्रा को पूरे मामले से अवगत कराया एवं पूर्व में भी दी गई शिकायतों का पत्र सौंपते हुए बीसीएम आकांक्षा साहू पर कार्यवाही किए जाने की मांग की। मामले को गंभीरता से लेते हुए डॉक्टर संजय मिश्रा ने स्टाफ के लोगों को आश्वासन दिया है कि उन्हें ऑफिस में बुलवाकर मामले के विषय में जवाब तलब किया जाएगा और संतुष्टि ना होने पर उनके खिलाफ भोपाल में शिकायत भेज कर वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया जाएगा।
खैर यह तो समय ही बताएगा की कौन दोषी है और कौन बेगुनाह...लेकिन वर्तमान में शिकायत लेकर पहुंचे स्टाफ कर्मचारी की माने तो मैडम जी ने उनका जीना दुभर कर रखा है।वैसे ये जांच का विषय है की आखिरकार पूरे स्टाफ को केवल एक अधिकारी से क्या समस्या है। बात साफ है या तो स्टाफ कामचोरी की लत का शिकार है...या फिर मैडम के मिजाज में कामचोरी के साथ साथ अकड़ झलकती है। अब देखना यह दिलचस्प होगा की क्या वाकई शिकायत कर्ताओं की शिकायत रंग लायेगी या फिर यह शिकायत भी ठंडे बस्ते में कैद हो जायेगी.....
Tags
a
HEALTH
information
jabalpur
Jan-samsyaa
madhy pradesh
SPECIAL-NEWS
STATE-NEWS
जबलपुर jabalpur