Vikas ki kalam

मानसिक कमजोर बच्चे का प्राइवेट पार्ट खा गया कुत्ता, गंभीर हालत में जिला अस्पताल में भर्ती कराया

 मानसिक कमजोर बच्चे का प्राइवेट पार्ट खा गया कुत्ता, गंभीर हालत में जिला अस्पताल में भर्ती कराया 



बैतूल मध्यप्रदेश

 घर में अकेले लेटे एक मानसिक कमजोर मासूम पर हमले के बाद आवारा कुत्ते ने उसका प्राइवेट पार्ट खा लिया है। यह दिल दहला देने वाला मामला बैतूल जिले के अंतर्गत आने वाली ग्राम कचरबोह का है। मासूम बालक को गंभीर हालत में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।



महिला कविता आमला खंड के कचरबोह की रहने वाली है। उसका 6 वर्षीय बेटा हरीश पिता संतोष आज सुबह घर में अकेला था। बालक के पिता संतोष नागपुर में मजदूरी का काम करते हैं। वहीं, बालक की मां कविता अपने खेत पर काम करने गई हुई थी, तभी घर में आवारा कुत्ता घुस गया और मानसिक एवं शारीरिक रूप से बीमार बालक के प्राइवेट पार्ट को अपने नुकीले दातों से बुरी तरह नोच डाला। जब बालक की मां कविता 11 बजे के आसपास घर पहुंची तो देखा की बालक खून में सना हुआ गंभीर हालत में पड़ा हुआ था। इसके बाद कविता ने इसकी जानकारी पड़ोसियों और परिजनों को दी। जिसे प्राइवेट वाहन की सहायता से तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मुलताई लेकर पहुंचे, लेकिन बालक की हालत गंभीर होने के कारण प्राथमिक उपचार के बाद बालक को 108 एंबुलेंस की सहायता से जिला अस्पताल बैतूल रेफर कर दिया गया है। फिलहाल बालक को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां पर डॉक्टर द्वारा बालक का उपचार किया जा रहा है। वहीं, कुत्ते ने बालक के प्राइवेट पार्ट को काटने की वजह से बालक को लघुशंका करने में काफी परेशानी हो रही है। बालक की हालत गंभीर बनी हुई है। बताया जा रहा है कि बालक का प्राइवेट पार्ट नोचने के बाद कुत्ता उसे खाकर भाग गया। बालक के प्राइवेट पार्ट के स्थान पर कुछ बचा नहीं है। यह बालक जन्म से ही मानसिक रूप से कमजोर है। जो न तो चल फिर पाता है और न बैठ पाता है। वह एक ही जगह लेटा रहता है। उसे हाथों से खाना पिलाना किया जाता है।


प्लास्टिक सर्जरी करनी होगी, शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ. जगदीश घोरे ने बताया कि बालक के बैतूल जिला अस्पताल में भर्ती होने के बाद उसकी जांच की गई। उसका प्राइवेट पार्ट नहीं है। कुत्ता चबाकर खा गया है। इस वजह से बालक की हालत गंभीर है। इलाज के लिए उसे कमला नेहरू हॉस्पिटल भोपाल रेफर किया जाएगा। बालक की प्लास्टिक सर्जरी करनी होगी। कुत्ते के चबाने की वजह से मूत्र मार्ग भी डैमेज हो गया है। प्राइवेट पार्ट के स्थान पर कुछ भी नहीं बचा है।



एक टिप्पणी भेजें

If you want to give any suggestion related to this blog, then you must send your suggestion.

और नया पुराने