Vikas ki kalam,जबलपुर न्यूज़,Taza Khabaryen,Breaking,news,hindi news,daily news,Latest Jabalpur News

शहर के इस रिहायशी इलाके में घर घर पहुंच रहा था नकली घी





अमानक घी बनाकर फेरी लगाकर बेचने वाला आरोपी गिरफ्तार, 22 किलो 500 ग्राम अमानक घी एंव 25 लीटर सोयाबीन तेल, एसेंस तथा इलेक्ट्रॉनिक तराजू आदि जप्त




पुलिस अधीक्षक जबलपुर  सिद्धार्थ बहुगुणा द्वारा जबलपुर जिले में पदस्थ समस्त राजपत्रित अधिकारियों एवं थाना प्रभारियों को कालाबाजारी में लिप्त तथा मानव जीवन को संकटा उत्तपन्न करने वाले मिलावटखोरों को चिन्हित करते हुये सभी के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही करने हेतु आदेशित किया गया है।

आदेश के परिपालन मे अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर दक्षिण श्री संजय कुमार अग्रवाल एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अपराध श्री समर वर्मा तथा उप पुलिस अधीक्षक मुख्यालय श्री तुषार सिह के मार्गदर्शन मे क्राईम ब्रांच की टीम द्वारा दबिश देते हुये अमानक घी बनाकर फेरी लगाकर बेचने वाले आरोपी रंगे हाथ पकडा गया है।

यह है पूरा प्रकरण

थाना प्रभारी विजयनगर श्रीमति संदीपिका ठाकुर ने बताया कि आज दिनांक 12-1-23 को क्राईम ब्रांच को विश्वसनीय मुखबिर से सूचना प्राप्त हुयी थी कि थाना विजय नगर अंतर्गत लमती रोड बचपन स्कूल के पास रहने वाला वेदप्रकाश गुप्ता जो कि फेरी लगाकर घी बेचता है अपने घर में डालडा घी एवं सोयाबीन के तेल में घी का एसेंस मिलाकर अमानक घी बेचने हेतु बना रहा है। फूड अधिकारी को सूचना से अवगत कराया गया, सूचना पर पहुचे फूड अधिकारी श्री पंकज श्रीवास्तव एवं चलित खाद्य परीक्षण प्रयोगशाला के केमिस्ट सौरभ गौतम के साथ संयुक्त रूप से क्राईम ब्रांच एवं थाना स्टाफ की टीम के द्वारा वेद प्रकाश गुप्ता के घर दबिश दी गयी जो डालडा घी एवं सोयाबीन तेल मिलाकर घी बनाते हुये मिला मौके से भैस के घी के रूप में विक्रय हेतु तैयार किया हुआ 18 किलो घी, 4 किलो 500 ग्राम गाय के घी के रूप में मानवीय उपचोग के लिये विक्रय हेतु तैयार किया हुआ घी, सोयाबीन तेल 25 लीटर, हल्दी पाउडर का खुला पैकिट, एसेंस की शीशी खुली हुई जिसमे आधा एसेंस भरा हुआ है, डालडा के खाली टीन जप्त करते हुये चलित खाद्य परीक्षण प्रयोगशाला के केमिस्ट सौरभ गौतम द्वारा शुद्ध एप से प्राथमिक परीक्षण उपरांत जांच रिपोर्ट प्रेषित की जिनके अनुसार विक्रेता वेद प्रकाश गुप्ता द्वारा निर्माण किये जा रहे घी को अमानक बताये जाने पर वेदप्रकाश गुप्ता उम्र 34 वर्ष निवासी बचपन स्कूल के पास लमती रोड विजयनगर के विरूद्ध धारा 272, 420 भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

उल्लेखनीय भूमिका- 

अमानक घी बनाकर फेरी लगाकर बेचने वाले आरोपी को रंगे हाथ पकडने मे क्राईम ब्रांच के सहायक उप निरीक्षक धनंजय सिंह, राजेन्द्र बिलोहा, प्रधान आरक्षक ब्रजेन्द्र कसाना, आरक्षक मोहित उपाध्याय, मुकुल गौतम थाना विजय नगर के सहायक उप निरीक्षक निलेश खरे, प्रधान आरक्षक शांति लाल, आरक्षक बालक राम, महिला आरक्षक गरिमा पाण्डे की सराहनीय भूमिका रही।


Post a Comment

If you want to give any suggestion related to this blog, then you must send your suggestion.

Previous Post Next Post