Vikas ki kalam

शादी वाले दिन ही चल बसी दुल्हन सदमे में दूल्हा

 

www.vikaskikalam.com


नई दिल्‍ली । 

जीवनभर साथ निभाने से पहले शादी वाले दिन ही दुल्हन की अचानक मौत हो गई। दूल्हा सदमे में आ गया है। मीडिया के अनुसार दुल्हन नादिया गोसिन लिवर संबंधी दिक्‍कतों से जूझ रही थी। पांच साल से देवोन के साथ रिलेशनशिप में रह रही थी। महिला का पहले की शादी से 10 साल का बेटा है। महिला का शव स्‍वदेश लाने के लिए परिजन अब पैसे जुटा रहे हैं ताकि उसका अंतिम संस्‍कार किया जा सके। बता दें कि 33 साल की नादिया गोसिन लंदन की रहने वाली थीं। उनकी शादी त्रिनिदाद  में 7 दिसंबर को देवोन गोसिन से होनी थी। देवोन के साथ वह पांच साल से रिलेशनशिप में थी मगर लिवर की बीमारी के कारण नादिया शादी वाले दिन ही चल बसीं। वहीं नादिया का 10 साल का बेटा एमारी भी त्रिनिदाद में है जिसकी फिलहाल देखभाल देवन ही कर रहे हैं।

मंगेतर को बीमारी का नहीं था पता

नादिया की ब्रिटेन में मौजूद बहन इशा ने मीडिया से कहा कि उन्‍हें यह बात तो पता थी कि उसे (नादिया) लिवर से संबंधित दिक्‍कत थी पर उन्‍हें यह लगा कि सारी चीजें अब ठीक हो चुकी हैं। इशा ने नादिया को याद करते हुए कहा कि  वह बहुत ही मनोरंजक और दिलखुश महिला थी। वह हमेशा खुश रहना चाहती थी। उसे ट्रैवल करना बहुत पसंद था। बताया गया कि नादिया के होने वाले पति देवन भी उनके बीमार होने की बात से अनजान थे। उन्‍होंने अपनी मंगेतर की तारीफ की और कहा कि वह खुलकर अपनी जिंदगी जीती थी चाहे वह किसी भी परिस्थिति से जूझ रही हो। वह हमेशा खुश रहना चाहती थी. देवन ने कहा कि जो कुछ भी हुआ उन्‍हें उस पर विश्‍वास नहीं हो रहा है। उनका परिवार बेहद खुश था क्‍योंकि वह शादी कर रहे थे लेकिन सारे सपने चकनाचूर हो गए। नादिया मूलत: ईस्‍ट लंदन के बेक्‍टन इलाके की रहने वाली थी। वह शादी से पहले ही अपने बेटे के साथ त्रिनिदाद पहुंच गई थीं जहां शादी वाले दिन ही उनकी मौत आ गई।



एक टिप्पणी भेजें

If you want to give any suggestion related to this blog, then you must send your suggestion.

और नया पुराने