जबलपुर/विकास की कलम
थाना हनुमानताल में आज बीती 4-1-23 की रात सरताज जहां उम्र 25 वर्ष निवासी मक्कानगर की घायल अवस्था में थाना आई जिसे उपचार हेतु विक्टोरिया अस्पताल भिजवाये जहां श्रीमती सरताज जहां ने बताया कि ब्यूटी पार्लर में काम करती है आज रात लगभग 00-30 बजे सहजादी कुरैशी एवं सहजादी का लड़का समीर कुरैशी उसके घर में घुसकर बोले कि कपड़े की उधारी का पैसा दो तो उसने कहा कि अभी नहीं है जब होंगे तो पैसे दे दूंगी, इसी बात पर दोनों गाली गलौज करने लगे एवं किचिन में घुसकर हाथ मुक्कों से मारपीट करने लगे जिससे उसे आंख के पास एंव सिर माथा में चोट आयी है। उसकी मां समीना अशरफी एवं पति अनवर अंसारी बीच बचाव करने लगे तो मां समीना अशरफी के दाहने पैर एंव सिर में चोट पहुॅचा दी तथा दोनों जान से मारने की धमकी देते हुये भाग गये। रिपोर्ट पर धारा 294, 323, 452, 506, 34 भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।