Vikas ki kalam,जबलपुर न्यूज़,Taza Khabaryen,Breaking,news,hindi news,daily news,Latest Jabalpur News

शिफ्ट कार ने ऊगली 1 लाख की शराब,मौका पाते ही फरार हुआ बबलू पटवा

 


अवैध रूप से शिफ्ट कार में परिवहन कर ले जायी जा रही 1400 पाव देशी शराब  कीमती लगभग 1 लाख रूपये की एवं परिवहन में प्रयुक्त शिफ्ट कार जप्त, फरार शातिर बदमाश एवं शराब तस्कर रवि उर्फ बबलू पटवा की तलाश



जबलपुर/ विकास की कलम

पुलिस अधीक्षक जबलपुर सिद्धार्थ बहुगुणा  द्वारा जिले मे पदस्थ समस्त राजपत्रित अधिकारियों एवं थाना प्रभारियों को अवैध मादक पदार्थ/शराब  की तस्करी में लिप्त  लोगों को चिन्हित करते हुये उनके विरूद्ध कार्यवाही हेतु आदेशित किया गया है। 

                आदेश के परिपालन में अति. पुलिस अधीक्षक शहर उत्तर/यातायात प्रदीप कुमार शिण्डे एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक  अपराध समर वर्मा तथा नगर पुलिस अधीक्षक रांझी एम.पी. प्रजापति के मार्ग दर्शन में थाना रांझी की टीम को 1 आरोपी को अवैध शराब के  साथ रंगे हाथ पकडा गया है। 


           थाना प्रभारी रांझी सहदेव राम साहू ने बताया कि आज दिनॉक 5-1-’23 को क्राईम ब्रंाच को विश्वसनीय मुखबिर से सूचना मिली कि रवि उफ बबलू पटवा उम्र 41 वर्ष निवसी गांधी व्यायाम शाला रांझी का मारूति शिफ्ट क्रमंाक एमपी 20 सीए 1543  में अवैध शराक लेकर गांधी व्यायामशाला आ रहा है। सूचना पर थाना एवं क्राईम ब्रांच की संयुक्त टीम द्वारा मुखबिर के बताये स्थान पर दबिश दी तभी खमरिया तरफ से कार क्रमंाक एमपी 20 सीए 1543 आते दिखी कार चालक तेजी से गाडी को भागने लगा कार गली मे जाकर फस गयी, बबलू पटवा कार से उतरकर कुलिया से भागने में सफल हो गया। आरोपी रवि उर्फ बबलू पटवा उम्र 41 वर्ष निवासी गांधी व्यायाम शाला रांझी का शराब तस्कर एवं आदतन अपराधी है जो कि मौके से फरार हो गया। कार की तलाशी लेने पर पीछे की सीट एवं डिक्की में कुल 28 पेटी में 1400 पाव देशी शराब कीमती लगभग 1 लाख रूपये की रखी मिली उक्त शराब शिफ्ट कार सहित जप्त करते हुये आरोपी के विरूद्ध धारा 34(2) आबकारी एक्ट  109 के तहत कार्यवाही की गयी।


 इनकी रही उल्लेखनीय भूमिका-

 अवैध देशी शराब जप्त करने में सहायक उप निरीक्षक लेखमणी मरकाम, प्रधान आरक्षक शरदधर दुबे, आरक्षक वीरेन्द्र पटेल एवं क्राईम ब्रांच के सहायक उप निरीक्षक रामसनेह शर्मा, प्रधान आरक्षक हरिशंकर गुप्ता, अरविंद आरक्षक राजेश केवट की सराहनीय भूमिका रही।

Post a Comment

If you want to give any suggestion related to this blog, then you must send your suggestion.

Previous Post Next Post