कायस्थ युगल ने किया बिना दहेज के विवाह
जबलपुर। कायस्थ परिवार की एक बेटी ने विश्व कायस्थ संगठन के सहयोग से गायत्री मंदिर में आर्दश विवाह किया बताया गया है कि बेटी की माँ नहीं है और पिता पैरालायसिज़ से ग्रस्त है। सतना निवासी अदिति भटनागर का हाथ सतना के ही शिवांशु खरे ने थामकर एक अनुकरणीय उदाहरण प्रस्तुत किया। शादी बिना दान दहेज के जबलपुर के गायत्री मंदिर में संपन्न हुई। इस अवसर पर विश्व कायस्थ संगठन के शिवहरि श्रीवास्तव राजीव लाल श्रीवास्तव सुभाष ब्यौहार नवीन श्रीवास्तव आनंद निधि गयेश श्रीवास्तव बी के खरे ओम श्रीवास्तव ने वर-वधु को आशीर्वाद व उपहार प्रदान किये। आदर्श विवाह का उदाहरण प्रस्तुत करने वालें युवक चित्रांश मुकेश खरे का शॉल श्रीफल व माला से स्वागत किया गया। समाज ने इसका आभार भी जताया।