Vikas ki kalam,जबलपुर न्यूज़,Taza Khabaryen,Breaking,news,hindi news,daily news,Latest Jabalpur News

पीडीएस में गड़बड़ी पर करें कठोर कार्रवाई : कमिश्नर चंद्रशेखर

  पीडीएस में गड़बड़ी पर करें कठोर कार्रवाई : कमिश्नर चंद्रशेखर 



जबलपुर। संभागायुक्त बी.चंद्रशेखर ने वीडियो कॉन्प्रâेंसिंग के माध्यम से संभाग के सभी जिला कलेक्टरों को उनके जिलों में सार्वजनिक वितरण प्रणाली के तहत खाद्यान्न के वितरण पर लगातार नजर रखने के निर्देश दिये हैं। श्री चंद्रशेखर ने कहा कि पात्र परिवारों को उनके हक का पूरा.पूरा खाद्यान्न मिले इसके लिए कलेक्टरों को अपने जिलों में न केवल खाद्यान्न का समय पर उठाव और वितरण सुनिश्चित कराना होगा बल्कि उचित मूल्य दुकानों के आकस्मिक निरीक्षण में खाद्यान्न के वितरण में अनियमितता और गड़बड़ी पाये जाने पर दोषी व्यक्तियों के विरूद्ध कठोर से कठोर कार्यवाही भी करनी होगी। संभागायुक्त ने वीडियो कांप्रâेसिंग में मुख्यमंत्री जनसेवा अभियानए सीएम राइज स्कूलए स्कूली बच्चों के जाति प्रमाण.पत्र बनाने के अभियान तथा स्कूलों को विद्युत एवं नल कनेक्शन से जोड़ने की कार्यवाही की जिलेवार समीक्षा की। संभागायुक्त ने व्हीसी में सीएम राइज स्कूलों को शिक्षा के स्तर में सुधार लाने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम बताते हुए कलेक्टर्स से कहा कि वे इन स्कूलों की शैक्षणिक गतिविधियों पर नजर रखें तथा सॉफ्टवेयर इम्पलीमेंटेंशन पर विशेष ध्यान दें। उन्होंने सीएम राइज स्कूलों में पदस्थ शैक्षणिक एवं शैक्षणिक स्टॉफ का ब्यौरा लेते हुए यहां पदस्थ शिक्षकों को अन्य दायित्वों से मुक्त करने के निर्देश भी दिये ताकि वे केवल अध्यापन के कार्य पर ही ध्यान केन्द्रित कर सकें। संभागायुक्त ने शासकीय विद्यालयों में शिक्षकों की समय पर उपस्थिति सुनिश्चित करने के निर्देश भी व्हीसी में दिये। उन्होंने कहा कि शिक्षकों की उपस्थिति एप्प पर ही दर्ज हो। उन्होंने शैक्षणिक कैलेण्डर के अनुसार स्कूलों का संचालन सुनिश्चित करने तथा बच्चों की नियमित उपस्थिति पर भी जोर दिया। चन्द्रशेखर ने नशामुक्ति अभियान पर चर्चा करते हुए स्कूलों के आसपास अतिक्रमण कर बनाई गई पान.गुटखा की दुकानों को हटाने की कार्यवाही के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि इन दुकानों के माध्यम से ही बच्चे नशे की लत का शिकार होते हैं। उन्होंने बच्चों को नशे से दूर रखने पुलिस के साथ समन्वय स्थापित कर प्रभावी रणनीति बनाने तथा अभियान चलाकर नशे के कारोबारियों के खिलाफ कठोर कार्यवाही करने के निर्देश भी दिये। वीडियो कांप्रâेंसिंग में संभागायुक्त ने आयुष्मान कार्ड बनाने के कार्य में हुई प्रगति का जिलेवार ब्यौरा भी लिया। उन्होंने कलेक्टर्स से कहा कि अपने जिले के शेष पात्र व्यक्तियों के आयुष्मान कार्ड बनाने दिन.प्रतिदिन का लक्ष्य तय करें और प्रयास करें की इस माह के अंत तक ९० फीसदी पात्र व्यक्तियों के आयुष्मान कार्ड बन जायें।  चन्द्रशेखर ने जबलपुर में हुई कार्यवाही का उल्लेख करते हुये कहा कि आयुष्मान योजना का कोई भी अनुचित लाभ न उठा पाये इसके लिये सभी जिलों में निजी अस्पतालों में आयुष्मान कार्ड धारियों के किये जा रहे उपचार पर नजर रखी जाये तथा गड़बड़ी या अनियमितता पाये जिसने पर कठोर कार्यवाही हो। संभागायुक्त ने व्हीसी में सभी कलेक्टर्स से कहा कि उनके जिलों में शेष रह गये स्कूलों को विद्युत कनेक्शन से जोड़ने का कार्य शीघ्र पूरा कर लिया जाये। इसके साथ ही कलेक्टर यह भी सुनिश्चित कर लें कि स्कूलों के सभी कक्षों में पंखा और लाइट की व्यवस्था भी हो। उन्होंने नल कनेक्शन से शेष रह गये शासकीय स्कूलों को नल जल योजना से शीघ्र जोड़ने के निर्देश दिये। शौचालयों में रनिंग वाटर हो.............

चन्द्रशेखर ने व्हीसी में जबलपुर जिले के सभी शासकीय स्कूलों को विद्युत कनेक्शन से जोड़ दिये जाने और कक्षों में लाइट और पंखे लगाये जाने की प्राप्त जानकारी पर इसका सत्यापन कराने की बात कही। संभागायुक्त ने व्हीसी में स्कूली बच्चों को जाति प्रमाण.पत्र वितरण के कार्य मे हुई प्रगति की जिलेवार समीक्षा भी की। उन्होंने शेष रह गये बच्चों के जाति प्रमाण पत्र बनाने के कार्य में और तेजी लाये जाने पर जोर देते हुए कहा कि बच्चों को जाति प्रमाण पत्रों का वितरण स्कूलों में बाल सभा के माध्यम से जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में किया जाये। संभागायुक्त ने व्हीसी में सीएम हेल्पलाइन से प्राप्त शिकायतों के निराकरण की स्थिति की जिलेवार समीक्षा भी की। संभागायुक्त ने कहा कि आदिम जाति कल्याण विभाग द्वारा संचालित छात्रावासों में विद्यार्थियों को बेहतर सुविधाएं उपलब्ध हो। अनुसूचित जातिए अनुसूचित जनजाति एवं पिछड़ावर्ग के विद्यार्थियों के लिये संचालित छात्रावासों में कोई भी सीट खाली न रहे। यदि किसी वर्ग के छात्रावास में तमाम प्रयासों के बावजूद सीट खाली रह जाती हैं तो वहां दूसरे वर्ग के छात्रों को खाली सीटों पर प्रवेश दिया जाये। वीडियो कांप्रâेंसिंग में कलेक्टर कार्यालय जबलपुर स्थित एनआईसी के व्हीसी कक्ष में कलेक्टर सौरभ कुमार सुमनए जिला पंचायत की सीईओ डॉ सलोनी सिडाना, अपर कलेक्टर शेर सिंह मीणा एवं सुश्री विमलेश सिंह मौजूद थे।

Post a Comment

If you want to give any suggestion related to this blog, then you must send your suggestion.

Previous Post Next Post