क्यों आई सोने में गिरावट ?
क्या अभी सोना खरीदना फायदेमंद होगा..??
विकास की कलम /नई दिल्ली।
बीते कुछ दिनों से सोने के दाम में जारी तेजी फिलहाल थमती हुई नजर आ रहा रही है। बीते कुछ दिनों में सोना अपने रिकॉर्ड स्तर एक लाख रुपए से 7 हजार गिरकर 93 हजार प्रति 10 ग्राम तक आ गया | इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन के अनुसार शुक्रवार को शुरुआती कारोबार में 10 ग्राम 24 कैरेट सोने का भाव 407 रुपए गिरकर 93,954 रुपए तक आ गया है।
इससे पहले 10 ग्राम सोने की कीमत 94,361 रुपए थी। जबकि अब एक किलो चांदी की कीमत 94,125 रुपए प्रति किलो हो गई है। इससे पहले सोने ने 21 अप्रैल को 99,100 रुपए का और 28 मार्च को चांदी ने 1,00,934 रुपए का ऑल टाइम हाई बनाया था ।
अखिल भारतीय सर्राफा संघ के आंकड़ों पर नजर डालें तो विदेशों में मजबूती के रुख के बीच आभूषण विक्रेताओं की ताजा लिवाली से शुक्रवार को राष्ट्रीय राजधानी में सोने का भाव 1,080 रुपये बढ़कर 96,800 रुपये प्रति दस ग्राम हो गया। गुरुवार को 99.9 प्रतिशत शुद्धता वाली यह बहुमूल्य धातु 2,830 रुपए गिरकर 95,720 रुपए प्रति 10 ग्राम पर आ गई थी। 99.5 प्रतिशत शुद्धता वाले सोने का भाव 180 रुपए बढ़कर 96,350 रुपए प्रति 10 ग्राम हो गया। पिछले कारोबारी सत्र में यह 1,930 रुपए घटकर 96, 170 रुपए प्रति 10 ग्राम रह गया था। शुक्रवार को चांदी की कीमतों में भी तेजी दिखी। एक किलोग्राम चांदी का भाव शुक्रवार को 1600 रुपये चढ़कर 97,100 रुपये पर पहुंच गया। पिछले सत्र में चांदी 95,500रुपये के भाव पर कारोबार करती दिखी।
सर्राफा कारोबारियों का कहना है कि, अमेरिका -चीन समेत अन्य देशों के साथ व्यापार तनाव में नरमी आने से सोने की सेफ हेवन डिमांड घटी है। वहीं, प्रॉफिट बुकिंग ने भी तेजी को रोका है। अमेरिका में ब्याज दरों को स्थिर रखने के संकेत के चलते सोने जैसे बिना ब्याज वाले एसेट्स की चमक थोड़ी नरम हुई है।
सर्राफा कारोबारियों का कहना है कि, अमेरिका -चीन समेत अन्य देशों के साथ व्यापार तनाव में नरमी आने से सोने की सेफ हेवन डिमांड घटी है। वहीं, प्रॉफिट बुकिंग ने भी तेजी को रोका है। अमेरिका में ब्याज दरों को स्थिर रखने के संकेत के चलते सोने जैसे बिना ब्याज वाले एसेट्स की चमक थोड़ी नरम हुई है।