क्षेत्र की विद्युत समस्या लेकर अधिकारी के पास पहुंची पार्षद
जबलपुर। कमला नेहरू नगर वार्ड में कछपुरा क्षेत्र में व्याप्त टेंपररी कनेक्शन एवं बिजली की समस्या से स्थानीयजन परेशान हैं। बुधवार को क्षेत्र की विद्युत शिकायतों को लेकर पार्षद श्रीमती अंशुल राघवेंद्र यादव द्वारा उखरी स्थित बिजली विभाग मे बिजली अधिकारी अल्पा ठाकुर से मुलाकात कर समस्या से अवगत कराया गया। जिस पर सुश्री ठाकुर ने अपने उच्च अधिकारियों के साथ बातचीत के बाद समस्या के समाधान की बात कही। जिला मंत्री भाजपा राघवेंद्र यादव लालू ने बताया कि इस दौरान क्षेत्रीय भाजपा पार्षद श्रीमती अंशुल राघवेंद्र यादव, रंजीत ठाकुर, रूप राम पटेल, संजय चौधरी, अजय तिवारी, मल्लू पासी, हेमंत झारिया, रितेश मिश्रा, राजकुमारी तिवारी, धर्मेश गुप्ता, राजेश गुप्ता, रेखा गुप्ता, सुधा दास, प्रीति जयसवाल, रेवती चौकसे, ज्योत्सना गुप्ता, प्रमोद चौकसे, दीपाली, उषा पटेल आदि क्षेत्रीय नागरिक एवं महिलाएं उपस्थित रहीं।