नशे के कारोबारियों की धरपकड़ ,हुक्का बार में छापा, १ लाख की कच्ची और अंग्रेजी शराब जब्त
जबलपुर । पिछले दो दिनों से शहर की पुलिस नशे के अवैध कारोबारियों के खिलाफ जमकर कार्रवाई कर रही हैं। रात दिन पुलिस छापे मारी में लगी है। लगातार दूसरे दिन पुलिस ने कई स्थानों पर छापेमारी की, इस दौरान ४३ आरोपियों को पकड़ा गया हैं। बड़ी मात्रा में १ लाख की कच्ची शराब और अंग्रेजी शराब जब्त की है।
लार्डगंज पुलिस ने राईट टाउन में एक हुक्का बार में छापा मारकर हुक्का पिला रहे दो आरोपियों को पकड़ा, जबकि हुक्का पी रहे ग्राहक भाग गए।
लार्डगंज थाना प्रभारी मधुर पटैरिया ने बताया कि लालमाटी घमापुर निवासी ३२ वर्षीय भीषम वंशकार और गुलाटी पेट्रोल पंप के पास मदनमहल निवासी ३० वर्षीय मैनेजर मुकेश तिवारी को गत रात पारस होटल राईट टाउन में लड़कों को हुक्का पिलाते हुए गिरफ्तार कर उनके कब्जे से ४ हुक्का सेट, ३० नग फ्लेवर तम्बाकू, कोल हीटल १ नग कोल चिमटी ६ नग, हुक्का पाईप ९ नग, कोयला २ नग, फिल्टर ५ नग जब्त कर लिया है। पुलिस ने दोनों आरोपियों के विरूद्ध धारा २६९ तथा २० तम्बाकू अधिनियम के तहत कार्रवाई कर मामला जांच में लिया है।
इसी प्रकार माढोताल थाना प्रभारी श्रीमति रीना पाण्डे शर्मा ने बताया कि गत रात सूरतलाई में ६० वर्षीय उर्मिला कोरी को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से १०९ पाव देशी शराब एवं १६ पाव गोवा अंग्रेजी शराब जब्त कर लिया है।
वहीं पाटन पुलिस ने ग्राम सहसन में गत शाम सहसन धनेटा निवासी ३० वर्षीय रामकिशोर को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से १८१ पाव देशी शराब एवं ६ पाव मेकडावल अंग्रेजी शराब तथा शराब बिक्री के ३ हजार ७५० रूपये जब्त कर लिया है। पुलिस ने आरोपियों के विरूद्ध धारा ३४(१), ३६ आबकारी एक्ट के तहत कार्रवाई कर मामला जांच में लिया है।