अज्ञात शातिर ने कलेक्टर के डॉक्यूमेंट पर आई-फोन के लिए ले लिया लोन
भरुच|
दिमाग तेज होना अच्छी बात है और उससे अच्छी बात है कि दिमाग का अच्छे काम के लिए उपयोग करना| लेकिन शातिर लोग अपने दिमाग का उपयोग अपने फायदे और किसी को नुकसान पहुंचाने के लिए करते हैं| ऐसे ही एक शातिर दिमाग के शख्स ने अतिरिक्त कलेक्टर को रु. 85 हजार से अधिक का चूना लगा दिया| यह घटना भरुच जिले के क्लास वन अधिकारी के साथ हुई है| दरअसल भरुच जिले के अतिरिक्त कलेक्टर जेडी पटेल पर बैंक से फोन आया कि आपने आई-फोन के लिए लोन ली थी, उसका अब तक भुगतान नहीं किया गया।
फोन पर भुगतान की बात सुनकर कलेक्टर भी स्तब्ध रह गए| बैंक से आए फोन पर अतिरिक्त कलेक्टर जेडी पटेल से कहा गया कि आप ने 29 मई 2018 को आई-फोन के लिए रु. 85990 की लोन ली गई थी| उस लोन का अब तक भुगतान नहीं किया गया| क्योंकि जो लोन उन्होंने ली ही नहीं उसकी बकाया रकम के भुगतान के लिए बैंक से फोन किया गया था| इसके बाद जेडी पटेल ने ए डिवीजन पुलिस थाने में अज्ञात शख्स के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करवा दी| जांच में पता चला कि जेडी पटेल के पान कार्ड और आधार कार्ड का उपयोग कर आईडीएफसी बैंक के नोएडा शाखा से रु. 85990 की लोन किसी शातिर दिमाग के शख्स ली थी|