Vikas ki kalam

शेयर बाजारों की मजबूत शुरुआत सेंसेक्स 448 अंक चढ़ा, निफ्टी 16,200 के पार

शेयर बाजारों की मजबूत शुरुआत
सेंसेक्स 448 अंक चढ़ा, निफ्टी 16,200 के पार

stock market opened strongly



मुंबई ।
 वैश्विक शेयर बाजारों में तेजी के रूख के चलते शुक्रवार को शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 448.68 अंक चढ़ गया। निफ्टी भी बढ़त के साथ खुला। इस दौरान 30 शेयरों वाला बीएसई सूचकांक 448.68 अंक बढ़कर 54,627.14 पर पहुंच गया। दूसरी ओर एनएसई निफ्टी 142.6 अंक चढ़कर 16,275.50 पर था। सेंसेक्स में लार्सन एंड टुब्रो, एमएंडएम, एक्सिस बैंक, एनटीपीसी, अल्ट्राटेक सीमेंट, आईसीआईसीआई बैंक, टेक महिंद्रा, एचसीएल टेक्नोलॉजीज और कोटक महिंद्रा बैंक बढ़त दर्ज करने वाले प्रमुख शेयरों में शामिल थे। दूसरी ओर, एशियन पेंट्स, हिंदुस्तान यूनिलीवर, इंडसइंड बैंक, टाटा स्टील, बजाज फाइनेंस और टाइटन में गिरावट हुई।
अन्य एशियाई बाजारों में तोक्यो, सियोल, शंघाई और हांगकांग के बाजार हरे निशान में कारोबार कर रहे थे। अमेरिकी बाजार गुरुवार को लाभ के साथ बंद हुए। पिछले सत्र में तीस शेयरों पर आधारित बीएसई सेंसेक्स 427.49 अंक की बढ़त के साथ 54,178.46 अंक पर बंद हुआ था। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 143.10 अंक चढ़कर 16,132.90 अंक पर बंद हुआ था। शुक्रवार के कारोबार को सेक्‍टरवार देखें तो निफ्टी बैंक, ऑटो और फाइनेंशियल सेक्‍टर बाजार की अगुवाई कर रहे हैं और इन सेक्‍टर के स्‍टॉक्‍स में आज सुबह से ही तेजी दिख रही है। इतना ही नहीं आज निफ्टी मेटल को छोड़कर अन्‍य सभी सेक्‍टर्स हरे निशान पर कारोबार कर रहे हैं। निफ्टी मेटल के स्‍टॉक्‍स में गिरावट दिख रही है।




एक टिप्पणी भेजें

If you want to give any suggestion related to this blog, then you must send your suggestion.

और नया पुराने