नामांकन के आखिरी दिन आज शहर में होनी है बड़ी राजनीतिक हलचल..
महापौर के नामांकन के दौरान पार्टी करेगी शक्ति प्रदर्शन
जबलपुर, । नगर निगम चुनाव में नामांकन दाखिल करने की आज अंतिम तारीख है. कल से नगर निगम चुनाव का दूसरा चरण शुरु हो जाएगा. आज हाई प्रोफाइल नेताओं की मौजूदगी में कांग्रेस और भाजपा के महापौर प्रत्याशी अपने अपने नामांकन दाखिल करेंगे. वहीं बड़ी संख्या में पार्षद प्रत्याशी भी नामांकन दाखिल करने पहुंचेंगे. कलेक्ट्रेट में महापौर प्रत्याशियों के साथ साथ सैंकड़ों की संख्या में पार्षद प्रत्याशियों के भी नामांकन दाखिल करने पहुंचने की संभावना है. अंतिम दिन भारी भीड़ की संभावना को देखते हुये प्रशासन द्वारा व्यापक तैयारियां की गई हैं. कलेक्ट्रेट के चारो तरफ के चौराहों पर बैरीकेडिंग की जा रही है. वहीं सभी द्वार पर पुलिस बल तैनात किया जा रहा है. प्रत्याशियों के साथ सिर्पâ गिने चुने लोगों को ही कलेक्ट्रेट परिसर में पहुंचने की अनुमति दी जाएगी. शनिवार के दिन कलेक्ट्रेट छावनी में तब्दील नजर आएगा.
भाजपा करेगी शक्ति प्रदर्शन.......
भारतीय जनता पार्टी के महापौर पद के प्रत्याशी डा. जितेंद्र जामदार आज अपना नाम निर्देशन पत्र दाखिल करेंगे। डॉ. जामदार का नामांकन दाखिल कराने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान स्वयं जबलपुर आ रहे हैं. सुबह ११ बजे वन्देमातरम चौक सिविक सेंटर से रैली की शक्ल में डॉ. जामदार का काफिला कलेक्ट्रेट के लिये रवाना होगा. इस दौरान उनके साथ सीएम के अलावा प्रदेश अध्यक्ष व्हीडी शर्मा, प्रभारी मंत्री गोपाल भार्गव, सांसद राकेश सिंह, राज्यसभा सांसद सुमित्रा बाल्मीक, विधायक अशोक रोहाणी, अजय विश्नोई सहित पार्टी अन्य जनप्रतिनिधि, पार्टी पदाधिकारी उपस्थित रहेंगे. नामांकन रैली के जरिये भाजपा जहां एकजुटता का संदेश देना चाह रही है तो वहीं यह रैली पार्टी कार्यकर्ता में उत्साह भरने का भी कार्य करेगी. जिसके लिये बड़े पैमाने पर तैयारियां जारी हैं.
राजीव गांधी चौक से निकलेगा अन्नू का अन्नू नामांकन जुलूस........
कांग्रेस से महापौर प्रत्याशी जगत बहादुर सिंह अन्नू का कारवां दोपहर १२ बजे नौदरा ब्रिज से कलेक्ट्रेट की तरफ वूâच करेगा. इस दौरान राज्यसभा सांसद विवेक तन्खा, प्रदेश प्रभारी सीपी मित्तल, पूर्व मंत्री एवं विधायक द्वय लखन घनघोरिया एवं तरुण भनोत, विधायक विनय सक्सेना, संजय यादव सहित पार्टी पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहेंगे. अन्नू के नामांकन को भव्य बनाने नगर कांग्रेस ने अपनी जान पूंâक दी है. जिसकी तैयारियां जोर शोर से कांगे्रस नेताओं द्वारा की जा रही है.