Vikas ki kalam,जबलपुर न्यूज़,Taza Khabaryen,Breaking,news,hindi news,daily news,Latest Jabalpur News

सीएम शिवराज से खफा पेंशनर्स अब आंदोलन की कर रहे तैयारी

सीएम शिवराज से खफा पेंशनर्स अब आंदोलन की कर रहे तैयारी


जबलपुर,-विकास की कलम

 मप्र के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की वादाखिलाफी से पेंशनर्स एसोसिऐशन में आक्रोश की लहर तेज गति में बह रही है। उसके खिलाफ एसोसिएशन द्वारा जून-जुलाई माह में आंदोलन हर जिले में किया जाएगा जिसकी तैयारी शुरू हो गई है। उक्ताशय की जानकारी पेंशनर्स एसोसिएशन जिला शाखा जबलपुर के अध्यक्ष नरेश उपाध्याय एवं संभागीय अध्यक्ष व्हीपी शुक्ला ने शुक्रवार को पत्रकारवार्ता को संबोधित करते हुए दी। उन्होंने बताया कि आंदोेलन गांधीवादी तरीके से हर जिले, ग्रामपंचायत और नगर परिषदों में किया जाएगा। श्री उपाध्याय ने बताया कि पेंशनर्स के हित में मप्र शासन कोई भी निर्णय लेना नहीं चाहती जबकि अन्य प्रदेशों की सरकार पेंशनरों को संतोषप्रद वेंâद्र के बराबर मंहगाई राहत दे चुकी है। वैसे भी मप्र में कोविड काल के दौरान काफी संख्या में पेंशनरों का स्वर्गवास हो चुका है। उन्होंने आगे बताया कि हमरी ८ सूत्री मांगो में प्रदेश में पेंशनरों को कर्मचारियों के बराबर ३१ प्रतिशत मंहगाई राहत दी जाए अभी वर्तमान में पेंशनरों को १७ प्रतिशत मंहगाई राहत मिल रही है,प्रधानमंत्री आयुष्मान योजना में पेंशनरों को शामिल किए जाए एवं मृत्यु उपरांत उपादान राशि ५० हजार रूपए दी जावे।मप्र एवं छ.ग. राज्य पुर्नगठन अधिनियम की धारा ४९ तुरंत विलोपित की जाए। 


दिल्ली में अचानक बढ़ रहे कोरोना के केस जानिए इन दिनों क्या है हालात


मासिक बीमा राशि निर्धारित हो....

पेंशनर्सों के लिए स्वास्थ्य बीमा योजना के तहत मासिक बीमा राशि पेंशनरों के लिए २५० रूपए निर्धारित की जाए। उन्होंने आगे बताया कि जबलपुर जेएनकेविवि के पेंशनर्स को वर्तमान में पांचवा वेतनमान मिल रहा है इसमें सुधार करते हुए यहां भी छठवां एवं सातवां वेतनमान तथा उसके अनुरूप मंहगाई राहत दी जाए। 


VL-SRSAM successful test- मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने एयर मिसाइल के सफल परीक्षण पर दी बधाई


कुप्रथा हो बंद........

जबलपुर सहित मप्र के सभी बैंकों में पेशनर्स को प्रतिवर्ष लिखकर स्वतः उपस्थित होकर यह बताना पड़ता है कि श्रीमान मैं जिंदा हूं। जो ब़डा ही निंदनीय है ,इस कुप्रथा को तुरंत बंद किया जाए और ऐसी व्यवस्था की जाए कि बैंक द्वारा इसकी जानकारी स्वंय की जाए। 

शिक्षा विभाग की उदासीनता......

शिक्षा विभाग की उदासीनता के चलते शिक्षा विभाग के संकुलों,ब्लॉक शिक्षा अधिकारी कार्यालय में पेंशनरों के आर्थिक प्रकरण लंबित है,जिसमें कई सालों से पेंशनर्स को मिलने वाला आर्थिक लाभ नहीं मिल रहा है,नियमानुसार कार्यवाही में किसी भी प्रकार के अवरोध को दूर किया जाए। 


7 से 11 साल के बच्चों के लिए जल्द आ सकता है कोरोना का टीका पढ़िए पूरी खबर


विधानसभा सत्र के समय आंदोलन.....

पेंशनर्स एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने बताया कि आगामी विधानसभा सत्र के दौरान भोपाल में शासन द्वारा निश्चत जगह में प्रांतीय धरना प्रदर्शन कर रैली निकाली जाएगी जो विधानसभा तक जायेगी जिसमें पेशनर्स अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर शासन के समक्ष अपनी नाराजगी व्यक्त करेंगे। 

ये रहें उपस्थित.....

पत्रकारवार्ता के दौरान पेशनर्स एसोसिएशन के संरक्षक आरके प्यासी,केके शुक्ला,जी.डब्ल्यू रत्नपारखी,आरएल पांडे,विजय वैश्य,आरडी हल्दकार,प्रेम बल्लभ शर्मा,एनपी निगम,अशोक दुबे,बीएस गुप्ता,सीएल साक्यवार,सलीम खॉन,गोविंद प्रसाद कोरी सहित अन्य पेशनर्स उपस्थित रहे। 


गुपचुप तरीके से नेपाल कर रहा भारत की जमीन पर कब्जा जानिए क्या है ताजा हालात


Post a Comment

If you want to give any suggestion related to this blog, then you must send your suggestion.

Previous Post Next Post