सुबह बेटे का किया अंतिम संस्कार शाम को अचानक घर आ गया मृतक बेटा
वडोदरा | वडोदरा से हैरान कर देनेवाली एक घटना सामने आई है, जिसमें जिस शख्स का अंतिम संस्कार कर दिया गया था, वह चार घंटों के बाद अपने घर लौट आया| यानी जिसकी मौत का परिवार मातम मना रहा था और कुछ घंटों बाद उस बेटे को घर में प्रवेश करते देख सभी चौंक उठे| दरअसल वडोदरा के दुमाड चौराहे के निकट हाईवे पर 45 वर्षीय एक का शव मिला था| पुलिस ने मृतक शख्स की शिनाख्त के लिए उसकी तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल कर दी| वडोदरा में वाघोडिया के सोमेश्वरपुरा गांव निवासी शुनाभाई ने सोशल मीडिया पर तस्वीर देखी और पुलिस को बताया कि दुमाड चौराहे से मिला शव उनके बेटे संजय का है| संजय की मौत के बाद परिवार में मातम पसर गया| परिवार संजय का अंतिम संस्कार कर घर लौट शोक में डूबा हुआ था| शाम ढलते ही संजय को घर में प्रवेश करते देख पूरा परिवार स्तब्ध रह गया| कुछ समय के लिए परिवार विचार करने लगा कि जिसका दोपहर को अंतिम संस्कार कर दिया है, वह जीवित कैसे वापस आ गया?
हांलाकि संजय को जीवित देख परिवार की खुशी का कोई ठिकाना नहीं रहा| संजय के पिता शनाभाई मृतक शिनाख्त करने में गलती कर गई| दरअसल संजय और मृतक शख्स की आयु और शरीर एक समान थे| जिसकी वजह से शनाभाई अपने बेटे को पहचाने में धोखा खा गए| गलती का अहसास होने पर शनाभाई पुलिस थाने पहुंचे और पूरी घटना से अवगत कराया| घटना को लेकर पुलिस ने बताया कि शनाभाई ने बरामद शव उनके बेटे का होने का दावा किया था, जिससे उन्हें शव सौंप दिया गया| अब उन्होंने मृतक शख्स उनका बेटा होने इंकार कर दिया है| इसलिए बरामद लावारिश शव के शिनाख्त की दिशा में कार्यवाही शुरू की है|