यहां खुला है पहला ट्रांसजेंडर पुलिस सहायता केंद्र ,24 घंटे होगी सुनवाई-first transgender police assistance center
लखनऊ
यूपी का पहला ट्रांसजेंडर पुलिस सहायता केंद्र लखनऊ कमिश्नरेट के कैसरबाग थाने में खोला गया है। इससे ट्रांसजेंडर्स की शिकायतों पर 24 घंटे सुनवाई होगी। सहायता केंद्र में एक दरोगा के साथ चार सिपाहियों की टीम तैनात है। इस सुविधा से समाज में थर्ड जेंडर को भी वरीयता मिलेगी और अपने मुद्दों पर वे खुलकर अपनी बात रख सकेंगे। उनकी शिकायतों पर जल्द से जल्द जांच व कार्रवाई भी की जाएगी। इसके लिए वहां महिला दरोगा संगम यादव को नियुक्त किया गया है। जिनके साथ चार अन्य सिपाहियों को भी तैनात किया गया है।
ऑनलाइन साइबर ठगी से जुड़ी सभी जिज्ञासाओं के लिए पढ़ें ये खबर
मतदान प्रशिक्षण केंद्र से गायब थे यह लोग प्रशासन ने थमाया कारण बताओ नोटिस
भारत में आ रही विदेशी मुद्रा भंडार में कमी..जानिए आमजन पर इसका क्या पड़ेगा प्रभाव
जानकारी के अनुसार यह विशेष सहायता केंद्र 24 घंटे के लिए खुला रहेगा। इसके साथ ही लोगों की मदद के लिए दो नए हेल्पलाइन नंबर 9454403857 व 7839861094 भी जारी किये गए हैं। इन नंबरों के जरिये भी पीड़ित अपनी शिकायत दर्ज करा सकते हैं। जिसके बाद उस शिकायत पर नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी। पुलिस मुख्यालय से जुड़े अधिकारीयों का कहना है कि जल्द ही पूरे प्रदेश के थानों में ट्रांसजेंडर सहायता केंद्र खोले जाएंगे। विशेष सहायता केंद्र खुलने से किन्नर समाज के लोग खुश हैं और उनका मानना है कि इस पहल से अपनी शिकायतों को पुलिस के सामने रखने में उन्हें हिचकिचाहट और परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा और वे अपनी हर समस्या का सुलभ एवं जल्द समाधान इन केंद्रों के ज़रिये पा सकेंगे।
फिर से बढ़ रहा है कोरोना का संक्रमण जानिए क्या है ताजा हालात