नई दिल्ली । देश में जानलेवा कोरोना वायरस महामारी के मामले अब घट रहे हैं। देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 44 हजार 877 नए केस सामने आए हैं और 684 लोगों की मौत हो गई। कल 50 हजार 407 मामले दर्ज किए गए थे। देश में पॉजिटिविटी रेट अब 3.17 हो गया है। जानिए देश में कोरोना की ताजा स्थिति क्या है। केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक, देश में अब एक्टिव मामलों की संख्या घटकर 5 लाख 37 हजार 45 हो गई है। वहीं, इस महामारी से जान गंवाने वालों की संख्या बढ़कर 5 लाख 8 हजार 665 हो गई है। आंकड़ों के मुताबिक, अभी तक 4 करोड़ 15 लाख 85 हजार 711 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं। दिल्ली में कोविड-19 के 920 नए मामले सामने आए, जबकि संक्रमण से 13 और लोगों की मौत हो गयी। स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी आंकड़ों में कहा गया है कि राजधानी में संक्रमण दर घटकर 1.68 प्रतिशत रह गयी है। राष्ट्रीय राजधानी में संक्रमण के मामलों की संख्या बढ़कर 18,50,516 हो गयी है, जबकि मृतक संख्या 26,060 पर पहुंच गयी है। राष्ट्रव्यापी टीकाकरण मुहिम के तहत अभी तक कोरोना वायरस रोधी टीकों की करीब 172 करोड़ से खुराक दी जा चुकी हैं। कल 49 लाख 16 हजार 801 डोज़ दी गईं, जिसके बाद अबतक वैक्सीन की 172 करोड़ 81 लाख 49 हजार 447 डोज़ दी जा चुकी हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया है कि स्वास्थ्यकर्मियों, अग्रिम पंक्ति के कर्मियों और 60 साल और इससे अधिक उम्र के लोगों को अब तक \ 1.72 करोड़ से अधिक एहतियाती खुराक दी जा चुकी हैं। महामारी के खिलाफ देशव्यापी टीकाकरण अभियान पिछले साल 16 जनवरी को शुरू किया गया था, जिसमें पहले चरण में स्वास्थ्यकर्मियों को टीका लगाया गया था। अग्रिम पंक्ति के कर्मियों का टीकाकरण पिछले साल दो फरवरी से शुरू हुआ था। इसके बाद विभिन्न आयु वर्गों के लिए टीकाकरण शुरू हुआ था
Corona Live Update : देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 44 हजार 877 केस दर्ज
byvikas ki kalam
-
0