पिस्टल खोंसे खड़ा आरोपी गिरफ्तार, देशी 1 पिस्टल जप्त
जबलपुर के थाना प्रभारी गोराबजार सहदेव राम साहू ने बताया कि आज दिनांक 20-2-22 की दोपहर में विश्वसनीय मुखबिर से सूचना मिली कि एक व्यक्ति कबाड़ी की दुकान के सामने खंदारी नाला बिलहरी में एक पिस्टल कमर में रखे हुये खड़ा है सूचना पर मुखबिर के बताये स्थान पर दबिश दी गई जहां मुखबिर के बताये हुलिये के व्यक्ति को घेराबंदी कर पकड़ा गया जिसने नाम पता पूछने पर अपना नाम दीपक जाटव उर्फ दापू उम्र 34 वर्ष निवासी गढ़ा फाटक काली माई मंदिर के सामनेे लार्डगंज हाल निवासी ग्रीन सिटी का रहने वाला बताया जिसे सूचना से अवगत कराते हुये तलाशी ली गयी जो कमर में काले रंग की 32 बोर खाली देशी पिस्टल रखे मिला, आरोपी से 32 बोर खाली देशी पिस्टल जप्त करते हुये आरोपी दीपक जाटव उर्फ दापू के विरूद्ध धारा 25 आर्म्स एक्ट के तहत कार्यवाही की गई।