Vikas ki kalam

सामूहिक सूर्य नमस्कार से कमलनाथ को एतराज

सामूहिक सूर्य नमस्कार से कमलनाथ को एतराज



भोपाल

 पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कहा कि एक तरफ तो शिवराज सरकार प्रदेश में कोरोना के बढ़ते संक्रमण व एक्टिव केसों की बढ़ती संख्या को देखते हुए 23 दिसंबर 2021 को प्रदेश भर में निर्देश जारी करती है, तमाम प्रतिबंधों की घोषणा करती है, शारीरिक दूरी के पालन की बात करती है,मास्क अनिवार्यता की बातक रती है, जन समूह के एकत्रीकरण पर रोक लगाती है, वहीं दूसरी तरफ खुद ही अपने बेतुके निर्णयों से कोरोना गाइडलाइन का मज़ाक उड़ाती है और स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ करती है।

सरकार ने 12 जनवरी को विवेकानंद जी की जयंती के अवसर पर स्कूलों में सामूहिक रूप से सूर्य नमस्कार के आयोजन के निर्देश जारी किए हैं। मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कहा कि सूर्य नमस्कार को लेकर हमारा विरोध नहीं है, बस कोरोना के बढ़ते संक्रमण व एक्टिव केसों की बढ़ती संख्या को देखते हुए हम चाहते हैं कि बच्चे सूर्य नमस्कार तो करें लेकिन अपने घरों में सुरक्षित रहकर ही करें, सामूहिक रूप से सार्वजनिक स्थलो व स्कूलों में यह भीड़ भरे आयोजन ना हो।


एक टिप्पणी भेजें

If you want to give any suggestion related to this blog, then you must send your suggestion.

और नया पुराने