रीवा स्टेशन पर महिला रेल कर्मी से दुष्कर्म का प्रयास
गार्ड बोगी में बैठे शख्स ने की करतूत..
रीवा।
पश्चिम मध्य रेलवे के जबलपुर रेल मंडल के रीवा रेलवे स्टेशन में एक महिला रेलकर्मी से दुष्कर्म के प्रयास का मामला सामने आया है।
पुलिस से प्राप्तसूत्रों की मानें तो रात इंटरसिटी एक्सप्रेस प्लेटफार्म क्रमांक-2 में आकर खड़ी हुई थी। तभी महिला कर्मी से गार्डबोगी में बैठे अज्ञात आरोपी ने महिला के साथ मारपीट करते हुए दुष्कर्म का प्रयास किया। जान बचाकर भागी पीड़िता प्वांइट मैन महिला रेलकर्मी की शिकायत पर चोरहटा थाने में आईपीसी की धारा 376, 511, 323, 506, 342 का अपराध दर्ज किया है।
गाड़ी संख्या 22189 जबलपुर से चलकर इंटरसिटी एक्सप्रेस रीवा प्लेटफार्म क्रमांक-2 में आकर खड़ी हुई थी। तभी बाईपास छोर की ओर लगी गार्ड बोगी के पास महिला रेलकर्मी इंजन का शटिंग कराने गई थी।
इसी बीच गार्ड बोगी में बैठे अज्ञात आरोपी ने महिला को ट्रेन की ओर खींच लिया। जहां उसने दुष्कर्म का प्रयास करते हुए मारपीट कर लहूलुहान कर दिया।